गौ माता के 108 नाम (Gau Mata Ke 108 Naam) गौ माता को समर्पित 108 नाम मंत्र है। हिन्दू धर्म में गाय पूजनीय होती है, इन्हे माता कहकर संबोधित किया जाता है। गौ माता को कामधेनु और कामनाओ की पूर्ति करने वाली भी कहा जाता है। शास्त्रों में गौ माता के सम्पूर्ण शरीर में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास बताया गया है और 108 नाम भी बताये गए है।
जैसा की आप सभी जानते ही है की गौ माता भगवान श्री कृष्ण को अत्यंत प्रिय है, लेख में दिए 108 नाम मंत्रो का जाप करने से भगवान श्री कृष्ण शीघ्र ही प्रसन्न हो जाते है और अपना आशीर्वाद स्वरुप मनवांछित फल प्रदान करते है।
विषय सूची
गौ माता के 108 नाम (Gau Mata Ke 108 Naam)
।। दोहा ।।
श्री गणपति का ध्यान कर जपो गौ मात के नाम।
इनके सुमिरन मात्र से खुश होवेंगे श्याम।।
।। दोहा ।।
अनंत नाम गौ मात के सब देवो का वास।
सब भक्तो का आपके चरणों में विश्वास।।
इन नामो को नित्य पठन से रिद्धि सिद्धि घर आयेगी।
श्री कृष्ण राम कृपा से,सर्व देव कृपा हो जायेगी।।
ॐ कपिला नमः ।
ॐ गौतमी नमः ।
ॐ सुरभी नमः ।
ॐ गौमती नमः ।
ॐ नंदनी नमः ।
ॐ श्यामा नमः ।
ॐ वैष्णवी नमः ।
ॐ मंगला नमः ।
ॐ सर्वदेव वासिनी नमः ।
ॐ महादेवी नमः ॥10॥
ॐ सिंधु अवतरणी नमः ।
ॐ सरस्वती नमः ।
ॐ त्रिवेणी नमः ।
ॐ लक्ष्मी नमः ।
ॐ गौरी नमः ।
ॐ वैदेही नमः ।
ॐ अन्नपूर्णा नमः ।
ॐ कौशल्या नमः ।
ॐ देवकी नमः ।
ॐ गोपालिनी नमः ॥20॥
ॐ कामधेनु नमः ।
ॐ आदिति नमः ।
ॐ माहेश्वरी नमः ।
ॐ गोदावरी नमः ।
ॐ जगदम्बा नमः ।
ॐ वैजयंती नमः ।
ॐ रेवती नमः ।
ॐ सती नमः ।
ॐ भारती नमः ।
ॐ त्रिविद्या नमः ॥30॥
ॐ गंगा नमः ।
ॐ यमुना नमः ।
ॐ कृष्णा नमः ।
ॐ राधा नमः ।
ॐ मोक्षदा नमः ।
ॐ उतरा नमः ।
ॐ अवधा नमः ।
ॐ ब्रजेश्वरी नमः ।
ॐ गोपेश्वरी नमः ।
ॐ कल्याणी नमः ॥40॥
ॐ करुणा नमः ।
ॐ विजया नमः ।
ॐ ज्ञानेश्वरी नमः ।
ॐ कालिंदी नमः ।
ॐ प्रकृति नमः ।
ॐ अरुंधति नमः ।
ॐ वृंदा नमः ।
ॐ गिरिजा नमः ।
ॐ मनहोरणी नमः ।
ॐ संध्या नमः ॥50॥
ॐ ललिता नमः ।
ॐ रश्मि नमः ।
ॐ ज्वाला नमः ।
ॐ तुलसी नमः ।
ॐ मल्लिका नमः ।
ॐ कमला नमः ।
ॐ योगेश्वरी नमः ।
ॐ नारायणी नमः ।
ॐ शिवा नमः ।
ॐ गीता नमः ॥60॥
ॐ नवनीता नमः ।
ॐ अमृता अमरो नमः ।
ॐ स्वाहा नमः ।
ॐ धंनजया नमः ।
ॐ ओमकारेश्वरी नमः ।
ॐ सिद्धिश्वरी नमः ।
ॐ निधि नमः ।
ॐ ऋद्धिश्वरी नमः ।
ॐ रोहिणी नमः ।
ॐ दुर्गा नमः ॥70॥
ॐ दूर्वा नमः ।
ॐ शुभमा नमः ।
ॐ रमा नमः ।
ॐ मोहनेश्वरी नमः ।
ॐ पवित्रा नमः ।
ॐ शताक्षी नमः ।
ॐ परिक्रमा नमः ।
ॐ पितरेश्वरी नमः ।
ॐ हरसिद्धि नमः ।
ॐ मणि नमः ॥80॥
ॐ अंजना नमः ।
ॐ धरणी नमः ।
ॐ विंध्या नमः ।
ॐ नवधा नमः ।
ॐ वारुणी नमः ।
ॐ सुवर्णा नमः ।
ॐ रजता नमः ।
ॐ यशस्वनि नमः ।
ॐ देवेश्वरी नमः ।
ॐ ऋषभा नमः ॥90॥
ॐ पावनी नमः ।
ॐ सुप्रभा नमः ।
ॐ वागेश्वरी नमः ।
ॐ मनसा नमः ।
ॐ शाण्डिली नमः ।
ॐ वेणी नमः ।
ॐ गरुडा नमः ।
ॐ त्रिकुटा नमः ।
ॐ औषधा नमः ।
ॐ कालांगि नमः ॥100॥
ॐ शीतला नमः ।
ॐ गायत्री नमः ।
ॐ कश्यपा नमः ।
ॐ कृतिका नमः ।
ॐ पूर्णा नमः ।
ॐ तृप्ता नमः ।
ॐ भक्ति नमः ।
ॐ त्वरिता नमः ॥108॥
गौ माता के 108 नाम अंग्रेजी में (Gau Mata Ke 108 Naam In English)
Om Kapila Namah ।
Om Gautami Namah ।
Om Surabhi Namah ।
Om Gaumati Namah ।
Om Nandani Namah ।
Om Shyama Namah ।
Om Vaishnavi Namah ।
Om Mangla Namah ।
Om Sarvadev Vasini Namah ।
Om Mahadevi Namah ॥ 10 ॥
Om Sindhu Avtarani Namah ।
Om Sarswati Namah ।
Om Triveni Namah ।
Om Lakshmi Namah ।
Om Gauri Namah ।
Om Vaidehi Namah ।
Om Annapoorna Namah ।
Om Kaushalya Namah ।
Om Devaki Namah ।
Om Gopalini Namah ॥ 20 ॥
Om Kamdhenu Namah ।
Om Aditi Namah ।
Om Maheshwari Namah ।
Om Godavari Namah ।
Om Jagdamba Namah ।
Om Vaijayanti Namah ।
Om Revati Namah ।
Om Sati Namah ।
Om Bharati Namah ।
Om Trividya Namah ॥ 30 ॥
Om Ganga Namah ।
Om Yamuna Namah ।
Om Krishna Namah ।
Om Radha Namah ।
Om Mokshada Namah ।
Om Utara Namah ।
Om Avadha Namah ।
Om Brajeshwari Namah ।
Om Gopeshwari Namah ।
Om Kalyani Namah ॥ 40 ॥
Om Karuna Namah ।
Om Vijaya Namah ।
Om Gyaneshwari Namah ।
Om Kalindi Namah ।
Om Prakrti Namah ।
Om Arundhati Namah ।
Om Vrinda Namah ।
Om Girija Namah ।
Om Manhorani Namah ।
Om Sandhya Namah ॥ 50 ॥
Om Lalita Namah ।
Om Rashmi Namah ।
Om Jwala Namah ।
Om Tulsi Namah ।
Om Mallika Namah ।
Om Kamala Namah ।
Om Yogeshwari Namah ।
Om Narayani Namah ।
Om Shiva Namah ।
Om Gita Namah ॥ 60 ॥
Om Navneeta Namah ।
Om Amrita Amaro Namah ।
Om Swaha Namah ।
Om Dhannajaya Namah ।
Om Omkareshwari Namah ।
Om Siddhishwari Namah ।
Om Nidhi Namah ।
Om Rddhishwari Namah ।
Om Rohini Namah ।
Om Durga Namah ॥ 70 ॥
Om Doorva Namah ।
Om Shubhama Namah ।
Om Rama Namah ।
Om Mohaneshwari Namah ।
Om Pavitra Namah ।
Om Shatakshi Namah ।
Om Parikrama Namah ।
Om Pitareshwari Namah ।
Om Harasiddhi Namah ।
Om Mani Namah ॥ 80 ॥
Om Anjana Namah ।
Om Dharani Namah ।
Om Vindhya Namah ।
Om Navadha Namah ।
Om Varuni Namah ।
Om Suvarna Namah ।
Om Rajata Namah ।
Om Yashaswani Namah ।
Om Deveshwari Namah ।
Om Rshabha Namah ॥ 90 ॥
Om Pavani Namah ।
Om Suprabha Namah ।
Om Vageshwari Namah ।
Om Mansa Namah ।
Om Shandili Namah ।
Om Veni Namah ।
Om Garuda Namah ।
Om Trikuta Namah ।
Om Aushadhi Namah ।
Om Kalangi Namah ॥ 100 ॥
Om Shitala Namah ।
Om Gayatri Namah ।
Om Kashyapa Namah ।
Om Krtika Namah ।
Om Poorna Namah ।
Om Trpta Namah ।
Om Bhakti Namah ।
Om Twarita Namah ॥ 108 ॥
गौ माता के 108 नाम (Gau Mata Ke 108 Naam) Pdf
यह भी देखे
गौ माता के 108 नाम वीडियो (Gau Mata Ke 108 Naam Video)
आज का हमारा लेख पढ़ने के लिए हम आपकी सराहना करते हैं। कृपया अपने अनुभव हमसे साझा करने के लिए हमारे facebook group पर जुड़े और हमारे facebook page को like करे। अगर आप इस लेख में कुछ सुधार चाहते है, तो कृपया comment के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते है।
इस पोस्ट में लिखी गयी सारी जानकारियां धार्मिक और सामाजिक मान्यताओं पर आधारित है, कृपया इसे विशेषग्य की सलाह न समझे एवं poojaaarti.com किसी भी जानकारी की पुष्टि नहीं करता है और किसी भी आरती, भजन या कथा को करवाने की विधियों के लिए अपने नजदीकी विशेषग्य की राय ले।
किशन इजारदार एक ब्लॉगर है, जिनका ब्लॉग बनाने का उदेश्य यह है कि, poojaaarti.com की website के माध्यम से भक्ति से जुड़े हुए लोगो को एक ही जगह में देवी देवताओ से संबंधित समस्त जानकारी हिंदी वा अन्य भाषा में उपलब्ध करा सके.