रावण - रावण एक अच्छा राजनीतिज्ञ ,सेनापति ,वास्तुकला,ब्रह्मज्ञानी था उसने राक्षसो के उन्नति के बारे में ज्यादा सोचा और उनसे अधिक लगाव होने के कारण वह राक्षसों का मुखिया बन गया था।
मारीच - मारीच रावण का मामा था सूर्पणखा के अपमान का बदला लेने के लिए रावण ने अपने मामा मारीच को सीता माता के पास हिरन के रूप में भेजा था |
कुम्भकर्ण - कुम्भकर्ण रावण का भाई था इनका शरीर विशाल होने के साथ - साथ शक्तिशाली था ,ब्रम्हाजी के द्वारा दिए वरदान के कारण ये 6 महीने सोता १ दिन उठता भोजन करकेफिर सो जाता था
खर और दूषण - खर और दूषण दोनों रावण के सौतेले भाई थे ,ये दोनों भी बहुत शक्तिशाली राक्षस थे ,इन दोनों का वध प्रभु श्रीराम व लक्ष्मण ने मिलकर किया था |
मेघनाद - मेघनाथ अत्यंत शक्तिशाली राक्षस था यह रावण का पुत्र था इन्होने इंद्रदेव को हराकर स्वर्ग को जीत लिया था मेघनाद का वध लक्ष्मण के हाथो से हुआ था |
इस पोस्ट में लिखी गयी सारी जानकारियां धार्मिक और सामाजिक मान्यताओं पर आधारित है, कृपया इसे विशेषग्य की सलाह न समझे एवं poojaaarti.in किसी भी जानकारी कीपुष्टिनहीं करता है