Top 15 Shree Ram Bhajan Lyrics List In Hindi : श्री राम भजन लिरिक्स

इस ब्लॉग के माध्यम से हम भगवान श्री राम के Top 15 Shree Ram Bhajan Lyrics List In Hindi : श्री राम भजन लिरिक्स का लेख किया गया है, इन भक्ति से आप प्रभु श्री राम का स्मरण कर उन्हें अपने समीप महसूस करेंगे, लेख में नीचे दिए गए भक्ति गीत मुख्यतः श्री राम मंदिरो, श्री राम जन्मोत्सव, अन्य धार्मिक उत्सव एवं सत्संग समारोह में अक्सर सुना जाता है।

विषय सूची

1. मंगल भवन अमंगल हारी – लिरिक्स (Mangal Bhavan Amangal Haari – lyrics)

मंगल भवन अमंगल हारी
द्रबहु सुदसरथ अचर बिहारी
राम सिया राम सिया राम जय जय राम

हो, होइहै वही जो राम रचि राखा
को करे तरफ़ बढ़ाए साखा

हो, धीरज धरम मित्र अरु नारी
आपद काल परखिये चारी

हो, जेहिके जेहि पर सत्य सनेहू
सो तेहि मिलय न कछु सन्देहू

हो, जाकी रही भावना जैसी
रघु मूरति देखी तिन तैसी

रघुकुल रीत सदा चली आई
प्राण जाए पर वचन न जाई
राम सिया राम सिया राम जय जय राम

हो, हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता
कहहि सुनहि बहुविधि सब संता
राम सिया राम सिया राम जय जय राम

मंगल भवन अमंगल हारी
द्रबहु सुदसरथ अचर बिहारी
राम सिया राम सिया राम जय जय राम

2. श्री रामचंद्र कृपालु भजमन – लिरिक्स (Shri Ramchandra Kripalu Bhajman – lyrics)

श्री रामचंद्र कृपालु भजमन
हरण भवभय दारुणं ।
नव कंज लोचन कंज मुख
कर कंज पद कंजारुणं ।

कन्दर्प अगणित अमित छवि
नव नील नीरद सुन्दरं ।
पटपीत मानहुँ तडित रुचि शुचि
नोमि जनक सुतावरं ।

भजु दीनबन्धु दिनेश दानव
दैत्य वंश निकन्दनं ।
रघुनंद आनंद कंद कोशल
चंद दशरथ नन्दनं ।

श्री रामचन्द्र कृपालु भजमन
हरण भवभय दारुणं ।
श्री राम, श्री राम…

शिर मुकुट कुंडल तिलक
चारु उदारु अङ्ग विभूषणं ।
आजान भुज शर चाप धर
संग्राम जीत खरदूषणं ।

इति वदति तुलसीदास शंकर
शेष मुनि मन रंजनं ।
मम हृदय कंज निवास कुरु
कामादि खलदल गंजनं ।

श्री रामचंद्र कृपालु भजमन
हरण भवभय दारुणं ।
नव कंज लोचन कंज मुख
कर कंज पद कंजारुणं ।

3. हे राम हे राम – लिरिक्स (Hey Ram Hey Ram – lyrics)

हे राम हे राम,
जग में साचो तेरो नाम,
हे राम, हे राम,
हे राम हे राम ।

तू ही माता, तू ही पिता है,
तू ही माता, तू ही पिता है,
तू ही तो है, राधा का श्याम,
हे राम हे राम ।

तू अंतर्यामी, सबका स्वामी,
तू अंतर्यामी, सबका स्वामी,
तेरे चरणों में, चारो धाम,
हे राम हे राम ।

तू ही बिगड़े, तू ही सवारे,
तू ही बिगड़े, तू ही सवारे,
इस जग के, सारे काम,
हे राम हे राम ।

तू ही जगदाता, विश्वविधता,
तू ही जगदाता, विश्वविधता,
तू ही सुबह, तू ही शाम,
हे राम हे राम ।

हे राम हे राम,
जग में साचो तेरो नाम,
हे राम, हे राम,
हे राम हे राम ।

4. राम सिया राम – लिरिक्स (Ram Siya Ram – lyrics)

ओ ओ ओ..

जन्म जन्म की खोज बताएं
राम सूचल के राम पे आए
प्रेम कोई हम और न जानें
राम से रूठे राम से मानें

राम सिया की करुण कहानी

एक है चंदन एक है पानी
राम सिया राम
सिया राम जय जय राम
राम सिया राम
सिया राम जय जय राम

राम सिया राम
सिया राम जय जय राम
राम सिया राम
सिया राम जय जय राम

जानकी राघव की है
और राघव की ही रहेगी
मेरे राघव का परिचय

उन्हीं से पूछ लेना
जब वो मुझे लेने आएंगे
हरि अनंत है कथा अनंता
कहहि सुनहि बहु विधि सब संता
राम रतन धन जो कोई पाए
जीवन भर रामायण गाए

मंगल भवन अमंगल हारी
द्रवहु सु दशरथ अजर बिहारी

राम सिया राम
सिया राम जय जय राम
राम सिया राम
सिया राम जय जय राम

राम सिया राम
सिया राम जय जय राम
राम सिया राम
सिया राम जय जय राम

ओ ओ ओ..

राम सिया राम
सिया राम जय जय राम
राम सिया राम
सिया राम जय जय राम

5. रघुपति राघव राजा राम – लिरिक्स (Raghupati Raghav Raja Ram – lyrics)

रघुपति राघव राजा राम,
पतित पावन सीता राम।

सीता राम सीता राम,
भज प्यारे तू सीता राम।
रघुपति राघव राजा राम,
पतित पावन सीता राम।

ईश्वर अल्लाह तेरो नाम,
सबको सन्मति दे भगवान।
रघुपति राघव राजा राम,
पतित पावन सीता राम।

जय रघुनंद जय सियाराम,
जानकी वल्लभ सीताराम।
रघुपति राघव राजा राम,
पतित पावन सीता राम।

कौशल्या के प्यारे राम,
दशरथ राज दुलारे राम।
रघुपति राघव राजा राम,
पतित पावन सीता राम।

लखन भरत के प्यारे राम,
हनुमत के हो सहारे राम।
रघुपति राघव राजा राम,
पतित पावन सीता राम।

रात को निंदिया दिन तो काम,
कभी भजोगे प्रभु का नाम।
करते रहिये अपने काम,
लेते रहिये हरि का नाम।
रघुपति राघव राजा राम,
पतित पावन सीता राम।

6. मेरे भारत का बच्चा बच्चा – लिरिक्स (Mere Bharat Ka Bachcha Bachcha – lyrics)

हर घर में एक ही नाम
एक ही नारा गूंजेगा
मेरे भारत का बच्चा बच्चा
जय जय श्री राम बोलेगा

हम हिन्दू हैं बब्बर शेर
बब्बर शेर बब्बर शेर
हम जिद पर आ जाये तो
कर देंगे हम सबको ढेर
जहा राम ने जनम लिया है
मंदिर वही बनाएंगे
राम नाम भगवा सारे
भारत में लहरायेंगे..

राम नाम का पी के प्याला
जय श्री राम
राम नाम का पी के प्याला
राम की धुन में डोलेगा
मेरे भारत का बच्चा बच्चा
जय जय श्री राम बोलेगा…

धन्य है ओ वानर सेना
जिसने सेतु को बना दिया
लिख कर राम नाम पत्थर पर
पानी में था तैरा दिया..
जागो हिन्दू अब तो जागो
वक़्त नहीं है सोने का
राम राज लाने का अवसर
ऐसे ही नहीं खोने का.

राम दूत हनुमान का नारा
जय श्री राम
राम दूत हनुमान का नारा
मेरे भारत का बच्चा बच्चा
सारे जग में गूंजेगा
मेरे भारत का बच्चा बच्चा….

हर घर में एक ही नाम एक ही नारा गूंजेगा
मेरे भारत का बच्चा बच्चा जय जय श्री राम बोलेगा…

7. रामजी की निकली सवारी – लिरिक्स (Ramji Ki Nikali Sawari – lyrics)

सर पे मुकुट सजे मुख पे उजाला
मुख पे उजाला
हाथ धनुष गले में पुष्प माला
हम दास इनके यह सबके स्वामी

अंजान हम यह अंतरयामी
शीश झूकाओ राम गुण गाओ
बोलो जय विष्णु के अवतारी

रामजी की निकली सवारी,
रामजी की लीला है न्यारी ,

धीरे चला रथ ओ रथ वाले,
तोहे खबर क्या ओ भोले भाले,

एक बार देखे दिल ना भरेगा,
सौ बार देखो फिर जी करेगा ,
व्याकुल बड़े हैं कबसे खड़े हैं ,
दर्शन के प्यासे सब नर और नारी,
रामजी की निकली सवारी,
रामजी की लीला हैं न्यारी न्यारी ,

चौदह बरस का वनवास पाया,
माता पिता का वचन निभाया ,
धोखे से हर ली रावण ने सीता,
रावण को मारा लंका को जीता ,
तब तब यह आए तब तब यह आए ,

जब जब ये दुनिया इनको बुलाये,
रामजी की निकली सवारी,
रामजी की लीला हैं ,

एक तरफ लक्ष्मण एक तरफ ,
बीच में जगत के पालन,
रामजी की निकली सवारी,
रामजी की लीला हैं न्यारी,
रामजी की निकली सवारी,
रामजी की लीला है,

8. दुनिया चले ना श्री राम के बिना – लिरिक्स (Duniya Chale Na Shree Ram Ke Bina – lyrics)

दुनिया चले ना श्री राम के बिना,
राम जी चले ना हनुमान के बिना।

जब से रामायण पढ़ ली है,
एक बात मैंने समझ ली है,
रावन मरे नी श्री राम के बिना,
लंका जले ना हनुमान के बिना॥
दुनिया चले ना श्री राम के बिना…

लक्षण का बचना मुश्किल था,
कौन बूटी लाने के काबिल था,
लक्षण बचे ना श्री राम के बिना,
बूटी मिले ना हनुमान के बिना॥
दुनिया चले ना श्री राम के बिना…

सीता हरण की कहानी सुनो,
बनवारी मेरी जुबानी सुनो,
वापिस मिला ना श्री राम के बिना,
पता चले ना हनुमान के बिना॥
दुनिया चले ना श्री राम के बिना…

बैठे सिंघासन पे श्री राम जी,
चरणों में बैठे हैं हनुमान जी,
मुक्ति मिला ना श्री राम के बिना,
भक्ति मिले ना हनुमान के बिना॥
दुनिया चले ना श्री राम के बिना…

9. अवध में राम आये हैं – लिरिक्स (Awadh Me Ram Aaye Hai – lyrics)

सजा दो घर को गुलशन सा,
अवध में राम आए हैं,
अवध मे राम आए है,
मेरे सरकार आए हैं,
लगे कुटिया भी दुल्हन सी,
अवध मे राम आए हैं,
सजा दो घर को गुलशन सा,
अवध मे राम आएं हैं ।

पखारों इनके चरणों को,
बहा कर प्रेम की गंगा,
बिछा दो अपनी पलकों को,
अवध मे राम आए हैं,
सजा दो घर को गुलशन सा,
अवध मे राम आए हैं ।

तेरी आहट से है वाकिफ़,
नहीं चेहरे की है दरकार,
बिना देखेँ ही कह देंगे,
लो आ गए है मेरे सरकार,
लो आ गए है मेरे सरकार,
दुआओं का हुआ है असर,
दुआओं का हुआ है असर,
अवध मे राम आए हैं,
सजा दो घर को गुलशन सा,
अवध मे राम आए हैं ।

सजा दो घर को गुलशन सा,
अवध में राम आए हैं,
अवध मे राम आए है,
मेरे सरकार आए हैं,
लगे कुटिया भी दुल्हन सी,
अवध मे राम आए हैं,
सजा दो घर को गुलशन सा,
अवध मे राम आएं हैं ।

10. राम से बड़ा राम का नाम – लिरिक्स (Ram Se Bada Ram Ka Naam – lyrics)

राम से बड़ा राम का नाम,
अंत में यही आएगा तेरे काम,
राम से बड़ा राम का नाम…

वो अभिमानी डूब जाएंगे,
जिनके मुख नहीं राम,
वो पत्थर भी तिर जाएंगे,
जिनपे लिखा है श्रीराम,
राम से बड़ा राम का नाम…

बिना सेतु के सागर को कभी,
लांघ सके ना राम,
लांघ गये हनुमान उसी को,
लेकर राम का नाम,
राम से बड़ा, राम का नाम…

नामी को तो चिन्ता हो रही,
नाम न हो बद नाम,
द्रोपदी ने जब पुकारा,
झट आए घनश्याम,
राम से बड़ा, राम का नाम…

राम नाम का सुमिरण कर ले,
कौड़ी लगे न दाम,
नाम की डोरी बंध करके ही,
आयेगे श्री राम,
राम से बड़ा, राम का नाम…

नत्थासिंह सुमिरण कर प्रभु का,
बन जा दास गुलाम,
राम नाम भजले सुबहा को,
शाम को सीताराम,
राम से बड़ा, राम का नाम…

राम से बड़ा राम का नाम,
अंत में यही आएगा तेरे काम,
राम से बड़ा, राम का नाम

11. राम कहानी सुनो रे राम कहानी – लिरिक्स (Ram Kahani Suno Re Ram Kahani – lyrics)

राम कहानी सुनो रे राम कहानी ।
कहत सुनत आवे आँखों में पानी ।
श्री राम, जय राम, जय-जय राम ॥

दशरथ के राज दुलारे,
कौशल्या की आँख के तारे ।
वे सूर्य वंश के सूरज,
वे रघुकुल के उज्जयारे ।
राजीव नयन बोलें मधुभरी वाणी।
॥ राम कहानी सुनो रे राम कहानी…॥

शिव धनुष भंग प्रभु करके,
ले आए सीता वर के ।
घर त्याग भये वनवासी,
पित की आज्ञा सर धर के ।
लखन सिया ले संग, छोड़ी रजधानी ।
॥ राम कहानी सुनो रे राम कहानी…॥

खल भेष भिक्षु धर के,
भिक्षा का आग्रह करके ।
उस जनक सुता सीता को,
छल बल से ले गया हर के ।
बड़ा दुःख पावे राजा राम जी की रानी ।
॥ राम कहानी सुनो रे राम कहानी…॥

श्री राम ने मोहे पठायो,
मैं राम दूत बन आयो ।
सीता माँ की सेवा में,
रघुवर को संदेसा लायो ।
और संग लायो,
प्रभु मुद्रिका निसानी ।
॥ राम कहानी सुनो रे राम कहानी…॥

राम कहानी सुनो रे राम कहानी ।
कहत सुनत आवे आँखों में पानी ।
श्री राम, जय राम, जय-जय राम ॥

12. हे रामचन्द्र कह गए सिया से – लिरिक्स (He Ramchandra Kah Gaye Siya Se – lyrics)

हे रामचन्द्र कह गए सिया से
ऐसा कलजूग आएगा
हंस चुगेगा दाना दुनका
कौआ मोती खायेगा

धरम भी होगा कर्म भी होगा
लेकिन शरम नही होगी
बात बात पे मात पिता को
बेटा आँख दिखायेगा
हे रामचन्द्र कह गए सिया से

राजा और प्रजा दोनों में
होगी निसदिन खेचातानी खेचातानी
कदम कदम पर करेंगे दोनों
अपनी अपनी मनमानी मनमानी हे
जिसके हाथ में होगी लाठी
भैस वही ले जायेगा
हंस चुगेगा दाना दुनका
कौआ मोती खायेगा
हे रामचन्द्र कह गए सिया से

सुनो सिया कलजुग में काला
धन और काले मन होंगे काले मन होंगे
चोर उच्चके नगर सेठ और
प्रभु भक्त निर्धन होंगे. निर्धन होंगे
हे जो होगा लोभी और भोगी
ओ जोगी कहलायेगा
हंस चुगेगा दाना दुनका
कौआ मोती खायेगा
हे रामचन्द्र कह गए सिया से

मंदिर सुना सुना होगा
भरी होगी मधुशाला हां मधुशाला
पिता के संग संग भरी सभा में
नाचेगी घर की बाला घर की बाला
कैसे कन्यादान पिता ही
कन्या का धन खायेगा
हंस चुगेगा दाना दुनका
कौआ मोती खायेगा
हे रामचन्द्र कह गए सिया से

हे मुरख की प्रीत बुरी जुये की जित बुरी
बुरे संग बैठ तेरे भागे रे भागे
हे काजल की कोठडी में कितना जतन करो
काजल का दाग भाई लागे रे लागे

13. सीता राम सीता राम कहिये – लिरिक्स (Sita Ram Sita Ram Kahiye – lyrics)

सीता राम सीता राम सीता राम कहिये
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये

मुख में हो राम नाम राम सेवा हाथ में
तू अकेला नाहिं प्यारे राम तेरे साथ में
विधि का विधान जान हानि लाभ सहिये,
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये

सीता राम सीता राम सीता राम कहिये
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये

किया अभिमान तो फिर मान नहीं पायेगा,
होगा प्यारे वोही जो श्री रामजी को भायेगा
फल की आशा त्याग कर्म करते रहिये
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये

सीता राम सीता राम सीता राम कहिये
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये

ज़िन्दगी की डोर सौंप हाथ दीनानाथ के
महलों मे राखे चाहे झोंपड़ी मे वास दे
धन्यवाद निर्विवाद राम राम कहिये
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये

सीता राम सीता राम सीता राम कहिये
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये

आशा एक रामजी से दूजी आशा छोड़ दे
नाता एक रामजी से दूजे नाते तोड़ दे
साधु संग राम रंग अंग अंग रंगिये
काम रस त्याग प्यारे राम रस पहीये

सीता राम सीता राम सीता राम कहिये
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये

14. अयोध्या आये मेरे प्यारे राम – लिरिक्स (Ayodhya Aaye Mere Pyare Ram – lyrics)

रघुपति राघव राजा राम
पतित पावन सीता राम
सीता राम सीता राम
भज प्यारे तू सीता राम

राम सिया राम सिया राम
राम सिया राम सिया राम

अयोध्या अयोध्या आये
मेरे प्यारे राम
बोलो जय जय श्री राम

हे म्हारी आखों के तारे है
प्रभु राम
बोलो जय जय श्री राम

युग राम राज का आ गया
शुभ दिन ये आज का आ गया
हुई जीत सनातन धर्म की
घर घर भगवा लहरा गया

जागा है अवध का भाग जी
गूंजा है विजय का राग जी
योगी संतन की अखियों से
छलके प्रेम अनुराग जी

सज धज के, सज धज के,
हे सज धज के लागे
सबसे न्यारे राम
बोलो जय जय श्री राम

हे म्हारी आखों के तारे है
प्रभु राम
बोलो जय जय श्री राम

रघुनन्दन का राज तिलक है
राज सिंहासन राम का हक है
राम का होगा राज जगत में
प्रश्न ना कोई ना कोई शक है

राम के पथ में सबकी पलक है
जीत ये सबके लिए ही सबक है
जय श्री राम के नाम का नारा
देता सुनाई अम्बर तक है
किसी भी युंग मे ना हारे
मेरे प्यारे राम
बोलो जय जय श्री राम

हे म्हारी आखों के तारे है
प्रभु राम
बोलो जय जय श्री राम

शरयु के धारे नाच रहे
दोनों किनारे नाच रहे
दसों दिशाएं झूम रही
यंहा चांद सितारे नाच रहे
नाच रहे मन भक्तों के
यहां साधु सारी नाच रहे

राम की धुन में होके मगन सब
राम दुलारे नाच रहे
नाच रहे पर्वत पर शंकर
देवी देवता नाच रहे

अयोध्या अयोध्या आये
मेरे प्यारे राम
बोलो जय जय श्री राम

हे म्हारी आखों के तारे है
प्रभु राम
बोलो जय जय श्री राम

बाजे मंजीरे और मृदंग
हवा में उड़े केसरिया रंग
लौट आए है रघुवंशी संग

15. तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे – लिरिक्स (Teri Mand Mand Muskaniya Pe – lyrics)

तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे, बलिहार राघव जी,
तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे, बलिहार राघव जी।

तेरी मुस्कनिया पे, तेरी मुस्कनिया पे,
बलिहार राघव जी, बलिहार राघव जी,
तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे, बलिहार राघव जी।

तेरे बाल बड़े घुंघराले, बादल जो कारे कारे,
तेरे पांव की पैजनिया से, बलिहार राघव जी,
तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे, बलिहार राघव जी,
तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे, बलिहार राघव जी।

तेरी चाल अजब मतवाली, लगती है प्यारी प्यारी,
तेरे पायल की झंकार पे, बलिहार राघव जी,
तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे, बलिहार राघव जी,
तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे, बलिहार राघव जी।

तेरे संग में सिया सुकुमारी, लगती है प्यारी प्यारी,
इस युगल जोड़ी पर जाऊं मैं, बलिहार राघव जी,
तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे, बलिहार राघव जी,
तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे, बलिहार राघव जी।

तेरे नैन बड़े कजरारे, लगते हैं प्यारे प्यारे,
तेरी मधुर मधुर मुस्कनिया पे, बलिहार राघव जी,
तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे, बलिहार राघव जी,
तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे, बलिहार राघव जी।

तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे, बलिहार राघव जी,
तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे, बलिहार राघव जी।

तेरी मुस्कनिया पे, तेरी मुस्कनिया पे,
बलिहार राघव जी, बलिहार राघव जी,
तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे, बलिहार राघव जी।

भगवान श्री राम के और भी अधिक भक्ति गीत हेतु इस वेबसाइट के अन्य पेज श्री राम भजन लिस्ट (Shri Ram Bhajan list) पर visit कर सकते है. ……. धन्यवाद्

सभी देवी देवताओं के भक्ति गीत, भजन, मन्त्र और स्त्रोत के Lyrics Hindi + Lyrics English + Video + PDF के लिए poojaaarti.com पर visit करे।

आज का हमारा लेख पढ़ने के लिए हम आपकी सराहना करते हैं। कृपया अपने अनुभव हमसे साझा करने के लिए हमारे facebook group पर जुड़े और हमारे facebook page को like करे। अगर आप इस लेख में कुछ सुधार चाहते है, तो कृपया comment के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते है।

disclaimer

इस पोस्ट में लिखी गयी सारी जानकारियां धार्मिक और सामाजिक मान्यताओं पर आधारित है, कृपया इसे विशेषग्य की सलाह न समझे एवं poojaaarti.com किसी भी जानकारी की पुष्टि नहीं करता है और किसी भी आरती, भजन या कथा को करवाने की विधियों के लिए अपने नजदीकी विशेषग्य की राय ले।

Leave a Comment