इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना (Itni Kirpa Sanware Banaye Rakhna) भगवान श्री कृष्ण को समर्पित भक्ति भजन है, जिसे परम पूज्य श्री अनिरुद्धाचार्य महाराज जी ने अपने मधुर ध्वनि में प्रस्तुत किया है। श्री अनिरुद्धाचार्य महाराज जी के मधुर स्वरों में भक्तगण झूमते हुए इस भक्ति गीत का आनंद लें और श्री कृष्ण की जय जयकार करें।
यह भक्ति गीत अक्सर श्री अनिरुद्धाचार्य महाराज जी द्वारा अपने सत्संग समारोह में सुनाया जाता है एवं कृष्ण मंदिरों में, जन्माष्टमी त्यौहार व सुबह-सुबह इस भक्ति गीत को सुना जाता है। यह अत्यंत लोकप्रिय गीत है, जिसे यूट्यूब के विभिन्न चैनलों में लगभग 150 M + से भी अधिक बार देखा जा चूका है।
विषय सूची
इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना (Itni Kirpa Sanware Banaye Rakhna) भक्ति गीत जानकारी
गीत के बोल | इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना। |
गीतकार | श्री अनिरुद्धाचार्य महाराज जी |
लेबल | साधना गोल्ड |
इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना (Itni Kirpa Sanware Banaye Rakhna) भक्ति गीत हिंदी में
इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना,
मरते दम तक सेवा में लगाये रखना,
इतनी किरपा सांवरे ॥
मैं तेरा तू मेरा बाबा,
मैं राजी तू राजी,
तेरे नाम पे लिख दी मैंने,
इस जीवन की बाजी,
लाज तुम्हारे हाथ है बचाए रखना,
लाज तुम्हारे हाथ है बचाए रखना,
मरते दम तक सेवा में लगाये रखना,
इतनी किरपा सांवरे ॥
हाथ जोड़ मैं करूँ प्रार्थना,
भूल कभी ना जाना,
तेरे दर पे बना रहे बस,
मेरा आना जाना,
दिन पे दिन ये सिलसिला बढ़ाये रखना,
दिन पे दिन ये सिलसिला बढ़ाये रखना,
मरते दम तक सेवा में लगाये रखना,
इतनी किरपा सांवरे ॥
तेरे प्रेमियों में मन लगता,
और कही ना लागे,
फीका फीका ये जग सारा,
भजन भाव के आगे,
भजनों की इस भूख को जगाए रखना,
भजनों की इस भूख को जगाए रखना,
मरते दम तक सेवा में लगाये रखना,
इतनी किरपा सांवरे ॥
जनम जनम तक तेरा मेरा,
साथ कभी ना छूटे,
टूट जाए साँसों की लड़िया,
तार कभी ना टूटे,
गोदी में इस ‘बिन्नू’ को बिठाए रखना,
गोदी में इस ‘बिन्नू’ को बिठाए रखना,
मरते दम तक सेवा में लगाये रखना,
इतनी किरपा सांवरे ॥
इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना,
मरते दम तक सेवा में लगाये रखना,
इतनी किरपा सांवरे ॥
इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना (Itni Kirpa Sanware Banaye Rakhna) भक्ति गीत अंग्रेजी में
Itni Kirpa Sanware Banaye Rakhna,
Marte Dam Tak Seva Mein Lagaye Rakhna,
Itni Kirpa Sanware ॥
Main Tera Tu Mera Baba,
Main Raaji Tu Raaji,
Tere Naam Pe Likh Di Mainne,
Is Jeevan Ki Baaji,
Laaj Tumhare Hath Hai Bachaye Rakhna,
Laaj Tumhare Hath Hai Bachaye Rakhna,
Marte Dam Tak Seva Mein Lagaye Rakhna,
Itni Kirpa Sanware ॥
Hath Jod Main Karoon Prarthna,
Bhool Kabhi Na Jaana,
Tere Dar Pe Bana Rahe Bas,
Mera Aana Jana,
Din Pe Din Ye Silsila Badhaye Rakhna,
Din Pe Din Ye Silsila Badhaye Rakhna,
Marte Dam Tak Seva Mein Lagaye Rakhna,
Itni Kirpa Sanware ॥
Tere Premiyon Mein Man Lagta,
Aur Kahi Na Laage,
Pheeka Pheeka Ye Jag Sara,
Bhajan Bhav Ke Aage,
Bhajanon Ki Is Bhookh Ko Jagaye Rakhna,
Bhajanon Ki Is Bhookh Ko Jagaye Rakhna,
Marte Dam Tak Seva Mein Lagaye Rakhna,
Itni Kirpa Sanware ॥
Janam Janam Tak Tera Mera,
Saath Kabhi Na Chhoote,
Toot Jaye Saanson Ki Ladiya,
Taar Kabhi Na Toote,
Godi Mein Is ‘Binnu’ Ko Bithaye Rakhna,
Godi Mein Is ‘Binnu’ Ko Bithaye Rakhna,
Marte Dam Tak Seva Mein Lagaye Rakhna,
Itni Kirpa Sanware ॥
Itni Kirpa Sanware Banaye Rakhna,
Marte Dam Tak Seva Mein Lagaye Rakhna,
Itni Kirpa Sanware ॥
इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना (Itni Kirpa Sanware Banaye Rakhna) भक्ति गीत पीडीएफ
यह भक्ति भजन गीत भी देखे
इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना (Itni Kirpa Sanware Banaye Rakhna) भक्ति गीत वीडियो
आज का हमारा लेख पढ़ने के लिए हम आपकी सराहना करते हैं। कृपया अपने अनुभव हमसे साझा करने के लिए हमारे facebook group पर जुड़े और हमारे facebook page को like करे। अगर आप इस लेख में कुछ सुधार चाहते है, तो कृपया comment के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते है।
इस पोस्ट में लिखी गयी सारी जानकारियां धार्मिक और सामाजिक मान्यताओं पर आधारित है, कृपया इसे विशेषग्य की सलाह न समझे एवं poojaaarti.com किसी भी जानकारी की पुष्टि नहीं करता है और किसी भी आरती, भजन या कथा को करवाने की विधियों के लिए अपने नजदीकी विशेषग्य की राय ले।
किशन इजारदार एक ब्लॉगर है, जिनका ब्लॉग बनाने का उदेश्य यह है कि, poojaaarti.com की website के माध्यम से भक्ति से जुड़े हुए लोगो को एक ही जगह में देवी देवताओ से संबंधित समस्त जानकारी हिंदी वा अन्य भाषा में उपलब्ध करा सके.