शुक्रवार संतोषी माता व्रत कथा (Santoshi Santoshi mata vrat Katha) एक लोकप्रिय हिंदू कथा है जो संतोषी माता के बारे में है, जो संतोष, सुख, शांति और वैभव की देवी हैं। संतोषी माता व्रत कथा का संदेश यह है कि माता-पिता का सम्मान करना चाहिए और उनके प्रति कर्तव्य निभाना चाहिए। संतोषी माता उन भक्तों की रक्षा करती हैं जो उन्हें सच्चे मन से पूजते हैं।
विषय सूची
हिंदू धर्म में हर एक दिन किसी ना किसी देवता को समर्पित होता है. शुक्रवार का दिन मां संतोषी को सबसे प्रिय है, इसलिए महिलाएं शुक्रवार को मां संतोषी की पूजा कर व्रत करती हैं. संतोषी का व्रत करने से घर में सुख-शांति, धन और संतोष आता है. माता उनकी सारी समस्याएं हर लेती हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, माता संतोषी भगवान श्रीगणेश की पुत्री हैं. चलिए जानते हैं अगर आप भी ये व्रत रखना चाहती हैं तो कैसे रखें, किन बातों का ध्यान रखें, कुछ नियम हैं जिनका पालन आवश्यक है. पूजा विधि, कथा और आरती सुनें.
कहा जाता है कि माता संतोषी की पूजा करने से जीवन में संतोष आती है. माता संतोषी की पूजा करने से धन और विवाह संबंधी समस्याएं भी दूर होने लगती है लेकिन संतोषी मां का व्रत रखने के कई नियम हैं जिनका पालन करना जरूरी है. हिंदू धर्म में संतोषी मां को सुख- शांति और वैभव का प्रतीक माना जाता है.
सुबह उठकर घर को और मंदिर को पूरी तरह से साफ कर लें, उसके बाद पूजा की चीजें इकट्ठा कर लें
सुबह से ही व्रत रखना होता है, शाम को जाकर पूजा और आरती करके व्रत खोला जाता है.
मां संतोषी की छवि के को रखकर पूजा करें.
पूज घर में माता संतोषी की चित्र और कलश स्थापित कर पूजा करें. पूजा में गुड़, चना, कमल का फूल, फल, दूर्वा, अक्षत, नारियल फल माता को अर्पित करें. मां को लाल चुनरी चढ़ाएं
खुद भी सुबह स्नान करके लाल साड़ी पहनें
संतोषी माता व्रत कथा (Santoshi mata vrat Katha) के नियम
शुक्रवार का व्रत करने वालों को इस दिन किसी भी प्रकार की खट्टी जीजें नहीं खानी चाहिए. कहा जाता है कि ऐसा करने से मां संतोषी नाराज हो जाती हैं और व्रत भंग हो जाता है. सिर्फ व्रती महिला को नहीं बल्कि किसी को भी खट्टी चीज नहीं खानी चाहिए.
संतोषी माता व्रत के दौरान माता को भोग लगाने के लिए गुड़ और चने का इस्तेमाल किया जाता है. व्रती इस प्रसाद को जरूर खाते हैं.
जिस घर में शुक्रवार का व्रत किया जाता हो उस घर के किसी सदस्ंयो को इस दिन मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए. सात्विक आहार लेना चाहिए.
संतोषी माता व्रत कथा (Santoshi mata vrat Katha)
एक बुढ़िया थी उसके सात बेटे थे,6 कमाने वाले थे और एक कुछ नहीं कमाता था. बुढ़िया 6 की रसोई बनाती ,भोजन कराती और उनसे जो कुछ जूठन बचती वो सातवे को दे देती. एक दिन वह पत्नी से बोला-देखो मेरी मां को मुझसे कितना प्रेम है. वह बोली क्यों नहीं होगा प्रेम वो आपको सबका जूठा जो खिलाती है.वो बोला ऐसा नहीं हो सकता जब तक मैं अपनी आंखों से न देख लू मैं नहीं मान सकता.
कुछ दिन बाद त्यौहार आया घर में सात प्रकार का भोजन और लड्डू बने. वह जांचने के लिए सिर दर्द का बहाना कर पतला वस्त्र सिर पर ओढ़े रसोई घर में सो गया, वह कपड़े में से सब देखता रहा सब भाई भोजन करने आये उसने देखा माँ ने उनके लिए सुन्दर आसन बिछाया हर प्रकार का भोजन रखा और उन्हें बुलाया,वह देखता रहा.
जब सारे भाई भोजन करके उठे तो माँ ने उनकी जूठी थालियों से लडू के टुकड़े उठाकर एक लडू बनाया. झूठन साफ़ करके बुढ़िया माँ ने उसे पुकारा बेटा छेहो भाई भोजन कर गए तू कब खायेगा. वो कहने लगा माँ मुझे भोजन नहीं करना मैं प्रदेश जा रहा हु.
माँ ने बोला कल जाता हुआ आज ही चला जा वो बोला आज ही जा रहा हूं. यह कह कर वह घर से निकल गया.चलते समय पत्नी की याद आ गयी.वह गोशाला में कंडे(उपले )थाप रही थी . वह जाकर बोला – हम जावे प्रदेश आवेंगे कुछ काल,तुम रहियो संतोष से धरम अपनों पाल
वह बोली –
जाओ पिया आनंद से हमारो सोच हटाए,
राम भरोसे हम रहे ईश्वर तुम्हे सहाय|
दो निशानी आपन देख धरु मैं धीर,
सुधि मति हमारी बिसारियो रखियो मन गंभीर|
वह बोला मेरे पास तो कुछ नहीं ,यह अंगूठी है सो ले और अपनी कुछ निशानी मुझे दे. वह बोली मेरे पास क्या है ,यह गोबर भरा हाथ है, यह कह कर उसकी पीठ पर गोबर के हाथ की थप मार दी, वह चल दिया,चलते चलते दूर देश पहुंचा. वह एक साहूकार की दुकान थी.
वह जाकर कहने लगा -भाई मुझे नौकरी पर रख लो. साहूकार को जरुरत थी बोला रह जा. लड़के ने पूछा तन्खा क्या दोगे. साहूकार ने कहा काम देख कर दाम मिलेंगे, अब वह सुबह ७ बजे से १० तक नौकरी करने लगा. कुछ दिनों में वो सारा काम अच्छे से करने लगा. सेठ ने काम देखकर उसे आधे मुनाफे का हिसेदार बना दिया. वह कुछ वर्षो में बहुत बड़ा सेठ बन गया और मालिक सारा कारोबार उसपर छोड़कर चला गया.
उधर उसकी पत्नी को सास ससुर दुःख देने लगे सारा घर का काम करवाकर उसको लकड़ियां लेकर जंगल में भेजते थे. घर में आटे से जो भी भूसी निकलती उसकी रोटी बनाकर रख दी जाती और फूटे नारियल की नारेली में पानी. एक दिन वह लकड़ी लेने जा रही थी ,रास्ते में बहुत सी महिलाएं संतोषी माता का व्रत करती दिखाई देती हैं.
वह वहां खड़ी होकर कथा सुनने लगी और उनसे पूछने लगी बहनों तुम किस देवता का व्रत करती हो और उसके करने से क्या फल मिलता है. यदि तुम मुझे इस व्रत का महत्व बताओगी तो मैं तुम्हारी बहुत आभारी होंगी.| तब एक महिला बोली सुनो-यह संतोषी माता का व्रत है, इसे करने से गरीबी का नाश होता है और जो कुछ मन में है वो सब संतोषी माता की कृपा से मिल जाता है.
महिला बोली -सवा आने का गुड़ चना लेना ,प्रतेक शुक्रवार को निराहार रहकर कथा सुनना, मनोकामना पूर्ण होने पर उद्यापन करना . रास्ते में लकड़ी के बोझ को बेच दिया और उन पैसों से गुड़ चना लेकर माता के व्रत की तैयारी कर आगे चली और सामने मंदिर देखकर पूछने लगी – यह मंदिर किसका है. सब कहने लगे संतोषी माता का मंदिर है, यह सुनकर माता के मंदिर में जाकर माता के चरणों से लिपट गयी और विनती करने लगी माँ मैं अनजान हूं,व्रत का कोई नियम नहीं जानती हु,मैं दुखी हूं. हे माता , जगत जननी मेरा दुःख दूर करो मैं आपकी शरण में हूं.
माता को बड़ी दया आयी एक शुक्रवार बिता की दूसरे शुक्रवार उसके पति का पत्र आया और तीसरे शुक्र उसके पति ने उसको पैसे भेज दिए यह देख जेठ – जेठानी का मुँह बन गया और उसको ताने देने लगे की अब तोह इसके पास पैसा आ गया अब यह बहुत इतरायेगी. बेचारी आँखों में आंसू भरकर संतोषी माता के मंदिर चली गयी और माता के चरणों में बैठकर रोने लगी और रट रट बोली माँ मैंने पैसा कब माँगा
मुझे पैसे से क्या काम मुझे तो अपना सुहाग चाहिए . मैं तो अपने स्वामी के दर्शन करना चाहती हूं. तब माता ने प्रसन होकर कहा -जा बेटी तेरा स्वामी आएगा. यह सुनकर ख़ुशी ख़ुशी घर जाकर काम करने लगी अब संतोषी माँ विचार करने लगी इस भोली पुत्री को मैंने कह तो दिया तेरा पति आएगा लेकिन कैसे ? वह तो इसे स्वपन में भी याद नहीं करता
उसे याद दिलाने को मुझे ही जाना पड़ेगा इस तरह माता उस बुढ़िया के बेटे के स्वपन में जाकर कहने लगी साहूकार के बेटे सो रहा है या जगता है . वो कहने लगा माँ सोता भी नहीं जागता भी नहीं कहो क्या आज्ञा है ? माँ कहने लगी -तेरा घर बार कुछ है के नहीं ,वह बोला -मेरे पास सब कुछ है माँ -बाप है बहु है क्या कमी है.
माँ बोली -भोले तेरी पत्नी घोर कष्ट उठा रही है तेरे माँ बाप उसे परेशानी दे रहे है . वह तेरे लिए तरस रही है तू उसकी सुध ले ,वह बोला हां माँ मुझे पता है पर मैं वहां जाऊ कैसे ?
माँ कहने लगी -मेरी बात मान सवेरे नहा धो कर संतोषी माता का नाम ले ,घी का दीपक जला कर दुकान पर चला जा . देखते देखते सारा लेंन-देंन उतर जायेगा सारा माल बिक जायेगा सांझ तक धन का भरी ढेर लग जायेगा , थोड़ी देर में देने वाले रूपया लेन लगे सरे सामान का ग्राहक सौदा करने लगे
शाम तक धन का भरी ढेर इकठा हो गया और संतोषी माता का यह चमत्कार देख कर खुश होने लगा और धन इकठा कर घर ले जाने के लिए वस्त्र,गहने खरीदने लगा और घर को निकल गया , उधर उसकी पत्नी जंगल में लकड़ी लेने जाती है, लौटते वक़्त माता जी के मंदिर में आराम करती है.
प्रतिदिन वह वही विश्राम करती थी अचकन से धूल उड़ने लगी धूल उड़ती देख वह माता से पूछने लगी -हे माता यह धूल कैसी उड़ रही है. हे पुत्री तेरा पति आ रहा है अब तू ऐसा कर लकड़ी के तीन ढेर तैयार कर एक एक नदी के किनारे रख और दूसरा मेरे मंदिर में रख और तीसरा अपने सर पर
तेरे पति को लकड़ियों का गठर देख तेरे लिए मोह पैदा होगा वह यहाँ रुकेगा ,नाश्ता पानी खाकर माँ से मिलने जायेगा . तब तू लकड़ियों का बोझ उठाकर चौक पर जाना और गठर निचे रख कर जोर से आवाज़ लगाना, लो सासुजी ,
लकड़ियों का गठर लो,भूसी की रोटी दो ,नारियल के खेपड़े में पानी दो ,आज मेहमान कौन आया है ? माता जी से अच्छा कह कर जैसा माँ ने कहा वैसा करने लगी .
इतने में मुसाफिर आ गए , सूखी लकड़ी देख उनकी इच्छा हुई कि हम यही आराम करें और भोजन बनाकर खा-पीकर गांव जाएं. आराम करके गांव को चले गए , उसी समय सिर पर लकड़ी का गट्ठर लिए वह आती है, लकड़ियों का बोझ आंगन में उतारकर जोर से आवाज लगाती है- लो सासूजी, लकड़ियों का गट्ठर लो, भूसी की रोटी दो। आज मेहमान कौन आया है
यह सुनकर उसकी सास बाहर आकर अपने दिए हुए कष्टों को भुलाने के लिए कहती है- बहु ऐसे क्यों कह रही है ? तेरा मालिक आया है। आ बैठ भोजन कर, कपड़े-गहने पहिन. उसकी आवाज सुन उसका पति बाहर आता है
अंगूठी देख व्याकुल हो जाता है। मां से पूछता है- मां यह कौन है? मां बोली- बेटा यह तेरी बहु है। जब से तू गया है तब से सारे गांव में भटकती फिरती है। घर का काम-काज कुछ करती नहीं, चार पहर आकर खा जाती है। वह बोला- ठीक है मां मैंने इसे भी देखा और तुम्हें भी, अब दूसरे घर की चाबी दो, उसमें रहूंगा।
मां बोली- ठीक है,तब वह दूसरे मकान की तीसरी मंजिल का कमरा खोल सारा सामान जमाया। एक दिन में राजा के महल जैसा ठाट-बाट बन गया। अब क्या था? बहु सुख भोगने लगी। इतने में शुक्रवार आया।
पति से कहा- मुझे संतोषी माता के व्रत का उद्यापन करना है। पति बोला- खुशी से कर लो। वह उद्यापन की तैयारी करने लगी। जेठानी के लड़कों को भोजन के लिए गई। उन्होंने कहा ठीक है पर पीछे से जेठानी ने अपने बच्चों से कहा , भोजन के वक़्त खटाई मांगना, जिससे उसका उद्यापन न हो।
लड़के गए खीर खाकर पेट भर गया , लेकिन खाते ही कहने लगे- हमें खटाई दो, हमने खीर नहीं खानी है। वह कहने लगी खटाई नहीं दी जाएगी। यह तो संतोषी माता का प्रसाद है।
लड़के उठ खड़े हुए, बोले- पैसा लाओ, भोली बहु कुछ जानती नहीं थी, उन्हें पैसे दे दिए। लड़के उसी समय इमली लेकर खाने लगे। यह देखकर बहु पर माताजी ने गुस्सा किया। राजा के दूत उसके पति को पकड़ कर ले गए। जेठ जेठानी कहने लगे। लूट-लूट कर धन लाया था , अबपता लगेगा जब जेल की मार खाएगा। बहु से यह सहन नहीं हुए।
रोती हुई मंदिर गई, कहने लगी- हे माता, यह क्या किया, हंसा कर अब भक्तों को रुलाने लगी। माता बोली- बेटी तूने उद्यापन करके मेरा व्रत भंग किया है। वह कहने लगी- माता मैंने क्या अपराध किया है, मैंने भूल से लड़कों को पैसे दिए थे, मुझे क्षमा करो। मैं फिर तुम्हारा उद्यापन करूंगी। मां बोली- अब भूल मत करना।
वह कहती है- अब भूल नहीं होगी,अब वो कैसे आएंगे ? मां बोली- जा तेरा पति तुझे रास्ते में आता मिलेगा। वह निकली, राह में पति मिला।उसने पूछा – कहां गए थे?
वह कहने लगा- इतना धन जो कमाया है उसका टैक्स राजा ने मांगा था, वह भरने गया था। वह खुश होकर बोली अब घर को चलो। कुछ दिन बाद फिर शुक्रवार आया|
वह बोली- मुझे दोबारा माता का उद्यापन करना है। पति ने कहा- करो। बहु फिर जेठ के लड़कों को भोजन को कहने गई। जेठानी ने एक दो बातें सुनाई और तुम सब लोग पहले ही खटाई मांगना।
लड़के भोजन से पहले कहने लगे- हमें खीर नहीं खानी, हमारा जी बिगड़ता है, कुछ खटाई खाने को दो। वह बोली- खटाई किसी को नहीं मिलेगी, आना हो तो आओ, वह ब्राह्मण के लड़के लाकर भोजन कराने लगी, दक्षिणा की जगह उनको एक-एक फल दिया। संतोषी माता प्रसन्न हुई।
माता की कृपा हुई नवमें मास में उसे सुन्दर पुत्र प्राप्त हुआ. पुत्र को पाकर प्रतिदिन माता जी के मंदिर को जाने लगी. मां ने सोचा- यह रोज आती है, आज क्यों न इसके घर चलूं। यह विचार कर माता ने भयानक रूप बनाया, गुड़-चने से सना मुख, ऊपर सूंड के समान होठ, उस पर मक्खियां भिन-भिन कर रही थी।
देहली पर पैर रखते ही उसकी सास चिल्लाई- देखो रे, कोई चुड़ैल चली आ रही है, लड़कों इसे निकालो , नहीं तो किसी को खा जाएगी। लड़के भगाने लगे, चिल्लाकर खिड़की बंद करने लगे। बहु रौशनदान में से देख रही थी, ख़ुशी से चिल्लाने लगी- आज मेरी माता जी मेरे घर आई है। वह बच्चे को दूध पीने से हटाती है।
इतने में सास को क्रोध आ गया , वह बोली- क्या हुआ है है? बच्चे को पटक दिया. इतने में मां के प्रताप से लड़के ही लड़के नजर आने लगे।
वह बोली- मां मैं जिसका व्रत करती हूं, यह संतोषी माता है, सबने माता जी के चरण पकड़ लिए और विनती कर कहने लगे- हे माता, हम नादान हैं , तुम्हारा व्रत भंग कर हमने बड़ा अपराध किया है, माता आप हमारा अपराध क्षमा करो. इस प्रकार माता प्रसन्न हुई. बहू को प्रसन्न हो जैसा फल दिया, वैसा माता सबको दे, जो पढ़े उसका मनोरथ पूर्ण हो, बोलो संतोषी माता की जय
यह रोचक भक्ति कथा भी अवश्य सुने
Santoshi mata vrat Katha pdf
संतोषी माता की आरती लिरिक्स हिंदी में (Santoshi Mata Ki Aarti lyrics Hindi )
जय सन्तोषी माता, मैया जय सन्तोषी माता।
अपने सेवक जन की सुख सम्पति दाता ।।
जय सन्तोषी माता….
सुन्दर चीर सुनहरी मां धारण कीन्हो।
हीरा पन्ना दमके तन श्रृंगार लीन्हो ।।
जय सन्तोषी माता….
गेरू लाल छटा छबि बदन कमल सोहे।
मंद हंसत करुणामयी त्रिभुवन जन मोहे ।।
जय सन्तोषी माता….
स्वर्ण सिंहासन बैठी चंवर दुरे प्यारे।
धूप, दीप, मधु, मेवा, भोज धरे न्यारे।।
जय सन्तोषी माता….
गुड़ अरु चना परम प्रिय ता में संतोष कियो।
संतोषी कहलाई भक्तन वैभव दियो।।
जय सन्तोषी माता….
शुक्रवार प्रिय मानत आज दिवस सोही।
भक्त मंडली छाई कथा सुनत मोही।।
जय सन्तोषी माता….
मंदिर जग मग ज्योति मंगल ध्वनि छाई।
बिनय करें हम सेवक चरनन सिर नाई।।
जय सन्तोषी माता….
भक्ति भावमय पूजा अंगीकृत कीजै।
जो मन बसे हमारे इच्छित फल दीजै।।
जय सन्तोषी माता….
दुखी दारिद्री रोगी संकट मुक्त किए।
बहु धन धान्य भरे घर सुख सौभाग्य दिए।।
जय सन्तोषी माता….
ध्यान धरे जो तेरा वांछित फल पायो।
पूजा कथा श्रवण कर घर आनन्द आयो।।
जय सन्तोषी माता….
चरण गहे की लज्जा रखियो जगदम्बे।
संकट तू ही निवारे दयामयी अम्बे।।
जय सन्तोषी माता….
सन्तोषी माता की आरती जो कोई जन गावे।
रिद्धि सिद्धि सुख सम्पति जी भर के पावे।।
जय सन्तोषी माता….
संतोषी माता की आरती लिरिक्स अंग्रेजी में (Santoshi Mata Ki Aarti lyrics English )
jay santoshii maataa, maiyaa jay santoshii maataa.
apane sevak jan kii sukh sampati daataa ..
jay santoshii maataa….
sundar chiir sunaharii maan dhaaraṇ kiinho.
hiiraa pannaa damake tan shrṛngaar liinho ..
jay santoshii maataa….
geruu laal chhaṭaa chhabi badan kamal sohe.
mand hamsat karuṇaamayii tribhuvan jan mohe ..
jay santoshii maataa….
svarṇ sinhaasan baiṭhii chamvar dure pyaare.
dhuup, diip, madhu, mevaa, bhoj dhare nyaare..
jay santoshii maataa….
gud aru chanaa param priy taa men santosh kiyo.
santoshii kahalaaii bhaktan vaibhav diyo..
jay santoshii maataa….
shukravaar priy maanat aaj divas sohii.
bhakt manḍalii chhaaii kathaa sunat mohii..
jay santoshii maataa….
mandir jag mag jyoti mangal dhvani chhaaii.
binay karen ham sevak charanan sir naaii..
jay santoshii maataa….
bhakti bhaavamay puujaa amgiikṛt kiijai.
jo man base hamaare ichchhit phal diijai..
jay santoshii maataa….
dukhii daaridrii rogii sankaṭ mukt kie.
bahu dhan dhaany bhare ghar sukh sowbhaagy die..
jay santoshii maataa….
dhyaan dhare jo teraa vaanchhit phal paayo.
puujaa kathaa shravaṇ kar ghar aanand aayo..
jay santoshii maataa….
charaṇ gahe kii lajjaa rakhiyo jagadambe.
sankaṭ tuu hii nivaare dayaamayii ambe..
jay santoshii maataa….
santoshii maataa kii aaratii jo koii jan gaave.
riddhi siddhi sukh sampati jii bhar ke paave..
jay santoshii maataa….
Santoshi Mata Ki Aarti lyrics pdf
संतोषी माता व्रत कथा(Santoshi mata vrat Katha) से सम्बंधित प्रश्न
संतोषी माता कौन हैं?
संतोषी माता संतोष, सुख, शांति और वैभव की देवी हैं। वे भगवान शंकर और देवी पार्वती की पौत्री हैं।
संतोषी माता व्रत कथा (Santoshi mata vrat Katha) का संदेश क्या है?
संतोषी माता व्रत कथा (Santoshi mata vrat Katha) का संदेश यह है कि माता-पिता का सम्मान करना चाहिए और उनके प्रति कर्तव्य निभाना चाहिए। संतोषी माता उन भक्तों की रक्षा करती हैं जो उन्हें सच्चे मन से पूजते हैं।
संतोषी माता व्रत (Santoshi mata vrat Katha) विधि क्या है?
संतोषी माता व्रत विधि इस प्रकार है:
शुक्ल पक्ष के प्रथम शुक्रवार से शुरू करके 16 शुक्रवार तक व्रत करना चाहिए।
व्रत के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ कपड़े पहनें।
घर को साफ-सुथरा करें और माता संतोषी की प्रतिमा या तस्वीर स्थापित करें।
माता को अक्षत, फूल, धूप, दीप, फल, मिष्ठान आदि अर्पित करें।
संतोषी माता की कथा सुनें या पढ़ें।
माता को गुड़ और चने का भोग लगाएं।
व्रत के दिन निराहार रहें या फलाहार करें।
शाम को माता की आरती करें और प्रसाद बांटें।
16वें शुक्रवार को व्रत का उद्यापन करें।
संतोषी माता व्रत (Santoshi mata vrat Katha) में क्या खाना चाहिए?
संतोषी माता व्रत (Santoshi mata vrat Katha) में निराहार रहना चाहिए। अगर निराहार नहीं रह सकते हैं, तो फलाहार कर सकते हैं। व्रत के दिन खट्टी चीजें नहीं खानी चाहिए।
संतोषी माता व्रत में क्या नहीं करना चाहिए?
संतोषी माता व्रत में निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए:
व्रत के दिन किसी से झूठ नहीं बोलना चाहिए।
किसी से लड़ाई-झगड़ा नहीं करना चाहिए।
किसी की बुराई नहीं करनी चाहिए।
व्रत के दिन मांस, मदिरा, प्याज और लहसुन नहीं खाना चाहिए।
संतोषी माता व्रत (Santoshi mata vrat Katha) का उद्देश्य क्या है?
संतोषी माता व्रत (Santoshi mata vrat Katha)का उद्देश्य संतोषी माता की कृपा प्राप्त करना और उनके आशीर्वाद से सुख, शांति और समृद्धि प्राप्त करना है।
आज का हमारा लेख पढ़ने के लिए हम आपकी सराहना करते हैं। कृपया अपने अनुभव हमसे साझा करने के लिए हमारे facebook group पर जुड़े और हमारे facebook page को like करे। अगर आप इस लेख में कुछ सुधार चाहते है, तो कृपया comment के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते है।
इस पोस्ट में लिखी गयी सारी जानकारियां धार्मिक और सामाजिक मान्यताओं पर आधारित है, कृपया इसे विशेषग्य की सलाह न समझे एवं poojaaarti.com किसी भी जानकारी की पुष्टि नहीं करता है और किसी भी आरती, भजन या कथा को करवाने की विधियों के लिए अपने नजदीकी विशेषग्य की राय ले।
संजय इज़ारदार का रुझान बचपन से ही अध्यात्म की ओर रहा है। वे poojaaarti.com में मंदिरो और त्योहारों के पोस्ट में हमारा सहयोग करते है और हमसे शुरुआत से ही जुड़े हुए है।