Top 15 Krishn Bhajan Lyrics List In Hindi : कृष्ण भजन लिरिक्स

इस ब्लॉग के माध्यम से हम भगवान श्री कृष्ण के Top 15 Krishn Bhajan Lyrics List In Hindi : कृष्ण भजन लिरिक्स का लेख किया गया है, इन भक्ति से आप प्रभु श्री कृष्ण का स्मरण कर उन्हें अपने समीप महसूस करेंगे, लेख में नीचे दिए गए भक्ति गीत मुख्यतः श्री कृष्ण मंदिरो, धार्मिक उत्सव एवं सत्संग समारोह में अक्सर सुना जाता है।

विषय सूची

1. हर तरफ है ये शोर आया गोकुल का चोर लिरिक्स (Har Taraf Hai ye shor Aaya Gokul Ka Chor Lyrics)

तुझ्या घरात नाही पाणी, घाघर उताणी रे गोपाळा
तुझ्या घरात नाही पाणी, घाघर उताणी रे गोपाळा
(तुझ्या घरात नाही पाणी, घाघर उताणी रे गोपाळा)
अरे, गोविंदा रे गोपाळा
(गोविंदा रे गोपाळा)
यशोदेच्या तान्ह्या बाळा
(यशोदेच्या तान्ह्या बाळा)
अरे, टोली बना के निकले ग्वाले
करने को हुड़दंग
गोविंदा के दिन सब हो गए है
गोविंदा के संग
अरे, समझे
हर तरफ है ये शोर…
हर तरफ है ये शोर, आया गोकुल का चोर
आज हम लोग मस्ती करेगा
(आज हम लोग मस्ती करेगा)
कहीं मटकी तोड़े, कहीं नैना जोड़े
(कहीं मटकी तोड़े, कहीं नैना जोड़े)
आज गड़बड़ घोटाला चलेगा
हर तरफ है ये शोर, आया गोकुल का चोर
आज हम लोग मस्ती करेगा
कहीं मटकी तोड़े, कहीं नैना जोड़े
(कहीं मटकी तोड़े, कहीं नैना जोड़े)
हाँ, आज गड़बड़ घोटाला चलेगा
हे, आला रे आला, गोविंदा आला
छत के ऊपर खड़ी देखना फुलझड़ी
हम करेंगे कोई छेड़खानी
(हम करेंगे कोई छेड़खानी)
ओ, हम चलें झूमने, आसमान चूमने
आज मस्ती में है जिंदगानी
(आज मस्ती में है जिंदगानी)
हाँ, दे दो दुआए माँ-जी, मारेंगे हम तो बाजी
दुश्मन ज़माना जलेगा
हर तरफ है ये शोर, आया गोकुल का चोर
आज हम लोग मस्ती करेगा
कहीं मटकी तोड़े, कहीं नैना जोड़े
(कहीं मटकी तोड़े, कहीं नैना जोड़े)
आज गड़बड़ घोटाला चलेगा
दगडू मामा, दगडू मामा पेटी वाज़व
(मामा पेटी वाज़व)
दोन कोंबड्या दे नाहीतर पतलून सोडव
इस गली, उस गली बात अपनी चली
हो गया अपना ही बोलबाला रे
(हो गया अपना ही बोलबाला रे)
हो, जोश में होश का, दोस्तों काम क्या?
हमसे टक्कर न ले कोई साला
(हमसे टक्कर न ले कोई साला रे)
हम सब हैं दिल के राजे
अपना ही डंका बाजे
अपना ही सिक्का चलेगा
हर तरफ है ये शोर, आया गोकुल का चोर
आज हम लोग मस्ती करेगा
(आज हम लोग मस्ती करेगा)
ओ, कहीं मटकी तोड़े, कहीं नैना जोड़े
(कहीं मटकी तोड़े, कहीं नैना जोड़े)
हाँ, आज गड़बड़ घोटाला चलेगा रे
(आज गड़बड़ घोटाला चलेगा)
बिलकूल चलेगा (आज गड़बड़ घोटाला चलेगा)

2. लड्डू गोपाल मेरा, छोटा सा है लला मेरा लिरिक्स (Laddu Gopal Mera Chota Sa Hai Lalaa Lyrics)

लड्डू गोपाल मेरा, लड्डू गोपाल ।
छोटा सा है लला मेरा, करतब करे कमाल,

सबसे पहले मुझे जगाओ,
फिर गंगा जल से नहलाओ,
नई नई पोशाक बनाओ,
बदल बदल कर के पहनाओ.
केसर चन्दन तिलक लगाओ,
गल फूलो की माल,
॥ लड्डू गोपाल मेरा…॥

सिर पे मोर मुकुट की पगड़ी,
कमर बांध सोने की तगड़ी,
नए नए आभूषण लाओ,
प्रेम भाव से मुझे सजाओ,
पैरो में पैजनियां बांधो,
फिर देखो मेरी चाल,
॥ लड्डू गोपाल मेरा…॥

माखन मिश्री मुझे खिलाओ,
केसर डालके दूध पिलाओ,
पापु शर्मा भजन सुनाओ,
सब मिलकर लाड़ लड़ाओ,
झूमो नाचो गाओ,
लेकर हाथो में कड़ताल,
॥ लड्डू गोपाल मेरा…॥

लड्डू गोपाल मेरा, लड्डू गोपाल ।
छोटा सा है लला मेरा, करतब करे कमाल,

लड्डू गोपाल मेरा, लड्डू गोपाल,
लड्डू गोपाल मेरा, लड्डू गोपाल,
लड्डू गोपाल मेरा, लड्डू गोपाल ।

3. जरा इतना बता दे कान्हा लिरिक्स (Jara Itna Bata De Kanha Lyrics)

जरा इतना बता दे कान्हा,
कि तेरा रंग काला क्यों ।
श्लोक- श्याम का काला बदन,
और श्याम घटा से काला,
शाम होते ही,
गजब कर गया मुरली वाला ॥

जरा इतना बता दे कान्हा,
कि तेरा रंग काला क्यों,
तु काला होकर भी जग से,
इतना निराला क्यों ॥

मैंने काली रात में जन्म लिया,
और काली गाय का दूध पीया,
कजरे का रंग भी काला,
कमली का रंग भी काला,
इसी लिए मै काला ॥

सखी रोज़ ही घर में बुलाती है,
और माखन बहुत खिलाती है,
सखिओं का दिल भी काला,
इसी लिए मै काला ॥

मैंने काले नाग पर नाच किया,
और काले नाग को नाथ लिया,
नागों का रंग भी काला,
यमुना का रंग भी काला,
इसी लिए मै काला ॥

सावन में बिजली कड़कती है,
बादल भी बहुत बरसतें है,
बादल का रंग भी काला,
बिजली का रंग भी काला,
इसी लिए मै काला ॥

सखी नयनों में कजरा लगाती है,
और नयनों में मुझे बिठाती है,
कजरे का रंग भी काला,
नयनों का रंग भी काला,
इसी लिए मै काला ॥

जरा इतना बता दें कान्हा,
कि तेरा रंग काला क्यों,
तु काला होकर भी जग से,
इतना निराला क्यों ॥

4. तू सुमिरन कर राधे राधे लिरिक्स (Tu Sumiran Kar Raadhe Raadhe Lyrics)

तू सुमिरन कर राधे राधे तेरे कष्ट सभी मिट जायेंगे
तू सुमिरन कर राधे राधे तेरे कष्ट सभी मिट जायेंगे ॥

राधा के पीछे श्याम स्वयं तेरे द्वार पे दौड़े आयेंगे ॥
राधा के पीछे श्याम स्वयं तेरे द्वार पे दौड़े आयेंगे ॥
तू सुमिरन कर राधे राधे तेरे कष्ट सभी मिट जायेंगे ॥

राधा बिन सूना सांवरिया
राधा-बिन सूना सांवरिया
राधा बिन सुनी बाँसुरिया ।
राधा-बिन सुनी बाँसुरिया

राधा बिन भक्ति रस सुना
हम राधा के गुण गायेंगे ॥
राधा बिन भक्ति रस सुना
हम राधा के गुण गायेंगे ॥
तू सुमिरन कर राधे राधे तेरे कष्ट सभी मिट जायेंगे ॥

ब्रजमंडल की गरिमा राधा
ब्रजमंडल की गरिमा राधा
राधा बिन प्रेम शब्द आधा ।
राधा बिन प्रेम शब्द आधा ।
कितना भी कृष्ण का ध्यान धरो
बिन राधा याद ना आयंगे ॥
कितना भी कृष्ण का ध्यान धरो
बिन राधा याद ना आयंगे ॥
तू सुमिरन कर राधे
राधे तेरे कष्ट सभी मिट जायेंगे ॥

राधा लक्ष्मी राधा काली
राधा लक्ष्मी राधा काली
मेरी राधा बरसाने वाली
मेरी राधा बरसाने वाली
जिस रूप मे ध्यान लगाएंगे वैसा ही दर्शन पायेगे।
जिस रूप मे ध्यान लगाएंगे वैसा ही दर्शन पायेगे।
तू सुमिरन कर राधे राधे तेरे कष्ट सभी मिट जायेंगे ॥

5. ओ राधा तेरे बिना तेरा शाम हैं आधा लिरिक्स (O Radha Tere Bina-Lyrics)

ओ राधा तेरे बिना
तेरा शाम हैं आधा
ओ राधा तेरे बिना
तेरा शाम हैं आधा
एक ही दिल एक ही जान

एक ही दिल एक ही जान
मेरे शाम नहीं तू आधा
ओ राधा तेरे बिना
तेरा शाम हैं आधा
एक ही दिल एक ही जान
एक ही दिल एक ही जान
मेरे शाम नहीं तू आधा
ओ राधा तेरे बिना
तेरा शाम हैं आधा

मेरा यह रूप रंग तेरा हुवा
गोरा यह अंग अंग तेरा हुवा
मेरा यह रूप रंग तेरा हुवा
गोरा यह अंग अंग तेरा हुवा
धरती है तू मैं अम्बार बनूँगा
धरती है तू मैं अम्बार बनूँगा
लेहर बानी तू मैं सागर बनूँगा
सीपी हूँ मैं तुझमे छुपी
सीपी हूँ मैं तुझमे छुपी
है प्यास फिर भी ज्यादा
ओ राधा तेरे बिना
तेरा शाम हैं आधा
एक ही दिल एक ही जान
एक ही दिल एक ही जान
मेरे शाम नहीं तू आधा
ओ राधा तेरे बिना
तेरा शाम हैं आधा

मेरा यह रोम रोम तुझको पुकारे
नैना यह बार बार रास्ता निहारे
मेरा यह रोम रोम तुझको पुकारे
नैना यह बार बार रास्ता निहारे
साँसों में तेरी मैं ही चलूंगा
साँसों में तेरी मैं ही चलूंगा
देखेगी दिल में मैं ही मिलूंगा
मेरे किशन तू मेरा मैं
मेरे किशन तू मेरा मैं
सुर तूने ही यह साधा
ओ राधा तेरे बिना
तेरा शाम हैं आधा
एक ही दिल एक ही जान
एक ही दिल एक ही जान
मेरे शाम नहीं तू आधा
ओ राधा तेरे बिना
तेरा शाम हैं आधा

राधा के संग संग जीना मुझे
राधा के संग संग मरना मुझे
राधा के संग संग जीना मुझे
राधा के संग संग मरना मुझे
जायेगी कैसे यह बेक़रारी
जायेगी कैसे यह बेक़रारी
मारके भी मैं रहूँगी तुम्हारी
पूजेंगे हम चाहेंगे हम
पूजेंगे हम चाहेंगे हम
अपना यही हैं वादा
ओ राधा तेरे बिना
तेरा शाम हैं आधा
ओ राधा तेरे बिना
तेरा शाम हैं आधा
एक ही दिल एक ही जान
एक ही दिल एक ही जान
मेरे शाम नहीं तू आधा
ओ राधा तेरे बिना
तेरा शाम हैं आधा.

6. कान्हा रे थोडा सा प्यार दे लिरिक्स (Kanha Re Thoda Sa Pyar De-Lyrics)

कान्हा रे थोडा सा प्यार दे,
चरणो मे बैठा के तार दे,
ओ गौरी घुंघट उघाड़ दे,
प्रेम की भिक्षा झोली में डाल दे ॥
प्रेम गली में आके गुजरिया,
भूल गई रे घर कि डगरिया,
जब तक साधन, तन, मन, जीवन,
सब तुझे अर्पण, प्यारे सांवरिया, ॥

माया का तुमने रंग ऐसा डाला,
बंधन मे बंध गया बाँधने वाला,
कौन रमापति कैसा ईश्वर,
मैं तो हूँ गोकुल का ग्वाला,
ग्वाला रे थोडा सा प्यार दे,
ग्वालिन का जीवन सवार दे ॥

आत्मा-परमात्मा के,
मिलन का मधु मास है,
यही महा रास है, यही महा रास है
त्रिभुवन का स्वामी, भक्तों का दास है,
यही महा रास है, यही महा रास है,
कृष्ण कमल है, राधे सुवास है,
यही महा रास है, यही महारास है
इसके अवलोकन की युग युग को प्यास है,
यही महारास है, यही महा रास है ॥

कान्हा रे थोड़ा सा प्यार दे,
चरणो मे बैठा के तार दे ॥

तू झूठा, वचन तेरे झूठे,
मुस्का के भोली राधा को लूटे,
मै भी हु सच्चा, वचन मेरे सच्चे,
प्रीत मेरी पक्की, तुमारे मन कच्चे ॥

जैसे तू रखें, वैसे रहूंगी,
दुंगी परीक्षा पीड़ सहुंगी,
स्वर्गों के सुख भी मीठे ना लागे,
तू मिल जाये तो मोक्ष नाही मांगे
कान्हा रे थोडा सा प्यार दे,
चरणो मे बैठा के तार दे ॥

सृष्टि के कण कण मै इसका आभास है,
यही महा रास है, यही महा रास है
हो तारो मै नर्तन, फुलोन मै उल्हास है
यही महारास है, यही महा रास है
मुरली की प्रतीद्वनी, दिशाओ के पास है
यही महारास है, यही महा रास है
हो अध्यात्मिक चेतना का सबमे विकास है
यही महा रास है, यही महा रास है ॥

7. मन के बहकावे में ना आ लिरिक्स (Man Ke Bahkave Me Na Aa Lyrics)

मन के बहकावे में ना आ
मन राह भुलाये भ्रह्म में डाले,
तू इस मन का दास ना बन,
इस मन को अपना दास बनाले,
तू इस मन…..

जूठी काया जूठी माया,
जूठा जग सब ध्यान हटाले,
पल भर के सब संगी साथी,
एक ईश्वर का नाम रटाले,  
तू इस मन…….

सुख- दुःख हे सब मन के खिलोने,
इस मन को तू आज बताले,
खोया न रे वस् मन के भरोसे,
विषियो से वैराग करा ले,  
तू इस मन…..

मन के चलत हे जो भी प्राणी,
अंत समय सब दुःख ही पाते,
ऐसा सतगुरु मन के बनाले,
जो आवा गमन सब आप,  
तू इस मन…..

भ्रह्म का ध्यान पड़े मन के जब,
बुद्धि चित प्रभु प्रेम जगाले,
धरम तंवर ये कहते हे भाई,
मन की चाल समज नी पाई,  
तू इस मन…….

8. नन्द के आनंद भयो जय कन्हिया लाल की लिरिक्स (Nand Ke Anand Bhayo-Lyrics)

आनंद उमंग भयो,
जय हो नन्द लाल की ।
नन्द के आनंद भयो,
जय कन्हिया लाल की ॥

बृज में आनंद भयो,
जय यशोदा लाल की ।
हाथी घोडा पालकी,
जय कन्हिया लाल की ॥

जय हो नंदलाल की,
जय यशोदा लाल की ।
गोकुल में आनंद भयो,
जय कन्हिया लाल की ॥
॥ आनंद उमंग भयो…॥

आनंद उमंग भयो,
जय हो नन्द लाल की ।
नन्द के आनंद भयो,
जय कन्हिया लाल की ॥

बृज में आनंद भयो,
जय यशोदा लाल की ।
नन्द के आनंद भयो,
जय कन्हिया लाल की ॥

आनंद उमंग भयो,
जय हो नन्द लाल की ।
गोकुल में आनंद भयो,
जय कन्हिया लाल की ॥

जय हो नंदलाल की,
जय यशोदा लाल की ।
हाथी घोडा पालकी,
जय कन्हिया लाल की ॥

आनंद उमंग भयो,
जय हो नन्द लाल की ।
नन्द के आनंद भयो,
जय कन्हिया लाल की ॥

बृज में आनंद भयो,
जय यशोदा लाल की ।
नन्द के आनंद भयो,
जय कन्हिया लाल की ॥

आनंद उमंग भयो,
जय हो नन्द लाल की ।
नन्द के आनंद भयो,
जय कन्हिया लाल की ॥

कोटि ब्रह्माण्ड के,
अधिपति लाल की ।
हाथी घोडा पालकी,
जय कन्हिया लाल की ॥

गौ चरने आये,
जय हो पशुपाल की ।
गोकुल में आनंद भयो,
जय कन्हिया लाल की ॥

कोटि ब्रह्माण्ड के,
अधिपति लाल की ।
नन्द के आनंद भयो,
जय कन्हिया लाल की ॥

गौ चरने आये,
जय हो पशुपाल की ।
नन्द के आनंद भयो,
जय कन्हिया लाल की ॥

पूनम के चाँद जैसी,
शोभी है बाल की ।
हाथी घोडा पालकी,
जय कन्हिया लाल की ॥

आनंद उमंग भयो,
जय हो नन्द लाल की ।
गोकुल में आनंद भयो,
जय कन्हिया लाल की ॥

कोटि ब्रह्माण्ड के,
अधिपति लाल की ।
नन्द के आनंद भयो,
जय कन्हिया लाल की ॥

गौ चरने आये,
जय हो पशुपाल की ।
नन्द के आनंद भयो,
जय कन्हिया लाल की ॥

भक्तो के आनंद्कनद,
जय यशोदा लाल की ।
हाथी घोडा पालकी,
जय कन्हिया लाल की ॥

जय हो यशोदा लाल की,
जय हो गोपाल की ।
गोकुल में आनंद भयो,
जय कन्हिया लाल की ॥

कोटि ब्रह्माण्ड के,
अधिपति लाल की ।
नन्द के आनंद भयो,
जय कन्हिया लाल की ॥

गौ चरने आये,
जय हो पशुपाल की ।
नन्द के आनंद भयो,
जय कन्हिया लाल की ॥

आनंद से बोलो सब,
जय हो बृज लाल की ।
हाथी घोडा पालकी,
जय कन्हिया लाल की ॥

जय हो बृज लाल की,
पावन प्रतिपाल की ।
गोकुल में आनंद भयो,
जय कन्हिया लाल की ॥

कोटि ब्रह्माण्ड के,
अधिपति लाल की ।
नन्द के आनंद भयो,
जय कन्हिया लाल की ॥

गौ चरने आये,
जय हो पशुपाल की ।
नन्द के आनंद भयो,
जय कन्हिया लाल की॥

आनंद उमंग भयो,
जय हो नन्द लाल की ।
नन्द के आनंद भयो,
जय कन्हिया लाल की ॥
॥ बृज में आनंद भयो…॥

9. जग में सुन्दर हैं दो नाम लिरिक्स (Jag Mein Sundar Hain Do Naam Lyrics)

जग में सुन्दर हैं दो नाम,
चाहे कृष्ण कहो या राम।
बोलो राम राम राम,
बोलो श्याम श्याम श्याम ॥
माखन ब्रज में एक चुरावे,
एक बेर भिलनी के खावे ।
प्रेम भाव से भरे अनोखे,
दोनों के हैं काम ॥
बोलो राम राम राम,
बोलो श्याम श्याम श्याम ॥

जग में सुन्दर हैं दो नाम,
चाहे कृष्ण कहो या राम ।
बोलो राम राम राम,
बोलो श्याम श्याम श्याम ॥

एक ह्रदय में प्रेम बढ़ावे,
एक ताप संताप मिटावे ।
दोनों सुख के सागर हैं,
और दोनों पूरण काम ॥
बोलो राम राम राम,
बोलो श्याम श्याम श्याम ॥

जग में सुन्दर हैं दो नाम,
चाहे कृष्ण कहो या राम ।
बोलो राम राम राम,
बोलो श्याम श्याम श्याम ॥

एक कंस पापी को मारे,
एक दुष्ट रावण संहारे ।
दोनों दीन के दुःख हरत हैं,
दोनों बल के धाम ॥
बोलो राम राम राम,
बोलो श्याम श्याम श्याम ॥

जग में सुन्दर हैं दो नाम,
चाहे कृष्ण कहो या राम ।
बोलो राम राम राम,
बोलो श्याम श्याम श्याम ॥

एक राधिका के संग राजे,
एक जानकी संग बिराजे ।
चाहे सीता-राम कहो,
या बोलो राधे-श्याम ॥
बोलो राम राम राम,
बोलो श्याम श्याम श्याम ॥

जग में सुन्दर हैं दो नाम,
चाहे कृष्ण कहो या राम ।
बोलो राम राम राम,
बोलो श्याम श्याम श्याम ॥

10. त्रिभुवन पति की देख उदारता लिरिक्स (Tribhuvan Pati Ki Dekh Udarta Lyrics)

त्रिभुवन पति की देख उदारता, तीनो भवन थर्राने लगे है
हाथ में चावल लेते ही, सब में दर भयो जात|
जाने अब किस लोक की सम्पति होये समाप्त ||
सब में दर भयो जात|

हर दाने का मोल अगर देने लगे भगवान |
रह जायेगा सृस्टि में बस एक ही धनवान ||
बस एक ही धनवान ||

प्रेम के भूंखे, प्रेम के तंदुल, प्रेम के भाव से खाने लगे है|
प्रेम के भूंखे, प्रेम के तंदुल, प्रेम के भाव से खाने लगे है|

तंदुल के दानो में, दीन का दिनया दररद्र चबाने लगे है|
तंदुल के दानो में, दीन का दिनया दररद्र चबाने लगे है|
एक एक मुठ्ठी में एक एक लोक,
एक एक मुठ्ठी में एक एक लोक, सुदामा के भाग्य में जाने लगे है||

एक एक मुठ्ठी में एक एक लोक, सुदामा के भाग्य में जाने लगे है
त्रिभुवन पति की देख उदारता, तीनो भवन थर्राने लगे है|
त्रिभुवन पति की देख उदारता, तीनो भवन थर्राने लगे है

पहली मुट्ठी देते ही प्रभु ने स्वर्ग सुदामा के नाम किया है
दूसरी मुठ्ठी में पृथ्वी लोक का वैभव विप्र को सौप दिया है||
तीसरी मुठ्ठी में देने लगे है,
तीसरी मुठ्ठी में देने लगे है जो वैकुण्ठ तो लक्ष्मी ने रोक लिया है
तीसरी मुठ्ठी में देने लगे है जो वैकुण्ठ तो लक्ष्मी ने रोक लिया है ||
अपना निवास भी दान में दे रहा है|
कैसा दानी ये मेरा पिया है|
अपना निवास भी दान में दे रहा है|
कैसा दानी ये मेरा पिया है|

11. मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे लिरिक्स (Mera koi na sahara bin tere Lyrics)

मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे
घनश्याम साँवरिया मेरे

तुम दीनबन्धु हितकारी
आए हम शरण तिहारी
काटो जनम मरण के फेरे
घनश्याम साँवरिया मेरे
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे….

विषयों के जाल में फस कर
मोह ममता के पाश में कसकर
दुख पाए मैं नाथ घनेरे
घनश्याम साँवरिया मेरे
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे….

हम दीन हीन संसारी
आशा एक नाथ तिहारी
तेरे चरण कमल के चेरे
घनश्याम साँवरिया मेरे
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे….

तूने लाखों पापी तारे
नही कोई गुण दोष विचारे
खड़ा भिक्षु द्वार पे तेरे
घनश्याम साँवरिया मेरे
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे….

12. करदो करदो बेडा पार राधे अलबेली सरकार लिरिक्स (Kardo Kardo Beda Par Radhe Albeli Sarkar Lyrics)

करदो करदो बेडा पार,
राधे अलबेली सरकार ।
राधे अलबेली सरकार,
राधे अलबेली सरकार ॥

करदो करदो बेडा पार,
राधे अलबेली सरकार ।
राधे अलबेली सरकार,
राधे अलबेली सरकार ॥

बार बार श्री राधे हमको,
वृन्दावन में बुलाना । ………….2
आप भी दर्शन देना,
बिहारी जी से भी मिलवाना ।
यही है विनती बारम्बार,
राधे अलबेली सरकार ॥

राधे अलबेली सरकार,
राधे अलबेली सरकार ॥

करदो करदो बेडा पार,
राधे अलबेली सरकार ।
राधे अलबेली सरकार,
राधे अलबेली सरकार ॥

तेरी कृपा बिना श्री राधे,
कोई ना ब्रिज में आये । ………….2
तेरी कृपा जो हो जाए,
तो भवसागर तर जाए।
तेरी महिमा अपरम्पार,
राधे अलबेली सरकार ॥

राधे अलबेली सरकार,
राधे अलबेली सरकार ॥

करदो करदो बेडा पार,
राधे अलबेली सरकार ।
राधे अलबेली सरकार,
राधे अलबेली सरकार ॥

तेरी कृपा से राधा रानी,
बनते हैं सब काम । ………….2
छोड़ के सारी दुनियादारी,
आगए तेरे धाम ।
सुन लो मेरी करुण पुकार,
राधे अलबेली सरकार॥

राधे अलबेली सरकार,
राधे अलबेली सरकार ॥

करदो करदो बेडा पार,
राधे अलबेली सरकार ।
राधे अलबेली सरकार,
राधे अलबेली सरकार ॥

वृन्दावन की गली गली में,
धूम मची हैं भारी । ………….2
श्री राधे राधे बोल बोल के,
झूम रहे नर नारी ।
तेरी होवे जय जयकार,
राधे अलबेली सरकार ॥

राधे अलबेली सरकार,
राधे अलबेली सरकार ॥

करदो करदो बेडा पार,
राधे अलबेली सरकार ।
राधे अलबेली सरकार,
राधे अलबेली सरकार ॥

13. ये चमक ये दमक लिरिक्स (Ye Chamak Ye Damak Lyrics)

ये चमक ये दमक,
फूलवन मा महक,
सब कुछ सरकार तुम्हई से है,
इठला के पवन,
चूमे सैया के चरण,
बगियन मा बहार तुम्हई से है ॥

मेरे सुख दुःख की रखते हो खबर,
मेरे सर पर साया तुम्हारा है
मेरे सुख दुःख की रखते हो खबर,
मेरे सर पर साया तुम्हारा है
मेरी नैया के खेवनहार तुम्ही,
मेरी नैया के खेवनहार तुम्ही,
मेरा बेड़ा पार तुम्हई से है,
सब कुछ सरकार तुम्हई से है ॥

मैं तो भूल गयी कुछ भी कहना,
तोरी प्रीत में रोवत है नैना,
मैं तो भूल गयी कुछ भी कहना,
तोरी प्रीत में रोवत है नैना,
रग रग में बसी है प्रीत तोरी,
रग रग में बसी है प्रीत तोरी,
अखियन में खुमार तुम्हई से है,
सब कुछ सरकार तुम्हई से है ॥

मेरा दिल ले लो मेरी जान ले लो,
मेरा तन ले लो मेरा मन ले लो,
मेरा दिल ले लो मेरी जान ले लो,
मेरा तन ले लो मेरा मन ले लो,
मेरे इश्क को निस्बत है तुमसे,
मेरे इश्क को निस्बत है तुमसे,
जीवन श्रृंगार तुम्हई से है,
सब कुछ सरकार तुम्हई से है ॥

मैं तो भूल गयी सब सुख चैना,
मोरे जबसे लडे तुम संग नैना,
मैं तो भूल गयी सब सुख चैना,
मोरे जबसे लडे तुम संग नैना,
मोरी नस नस में है प्रीत तोरी,
मोरी नस नस में है प्रीत तोरी,
मेरा सब आधार तुम्हई से है,
सब कुछ सरकार तुम्हई से है ॥

मेरा कोई नहीं है दुनिया में,
मेरा तौल करार तुम्हई से है,
मेरा कोई नहीं है दुनिया में,
मेरा तौल करार तुम्हई से है,
मैं कहाँ जाकर सौदा बेचूं,
मैं कहाँ जाकर सौदा बेचूं,
मेरा सब व्यापार तुम्हई से है,
सब कुछ सरकार तुम्हई से है ॥

ये चमक ये दमक,
फूलवन मा महक,
सब कुछ सरकार तुम्हई से है,
इठला के पवन,
चूमे सैया के चरण,
बगियन मा बहार तुम्हई से है ॥

14. सांवली सूरत पे मोहन लिरिक्स (Sanwali Surat Pe Mohan Lyrics)

सांवली सूरत पे मोहन,
दिल दीवाना हो गया |
दिल दीवाना हो गया मेरा,
दिल दीवाना हो गया ||

एक तो तेरे नैन तिरछे,
दुसरा काजल लगा |
तिसरा नजरें मिलाना,
दिल दीवाना हो गया ||

सांवली सूरत पे मोहन,
दिल दीवाना हो गया |
दिल दीवाना हो गया मेरा,
दिल दीवाना हो गया ||

एक तो तेरे होँठ पतले,
दुसरा लाली लगी |
तिसरा तेरा मुस्कुरना,
दिल दीवाना हो गया ||

सांवली सूरत पे मोहन,
दिल दीवाना हो गया |
दिल दीवाना हो गया मेरा,
दिल दीवाना हो गया ||

एक तो तेरे हाथ कोमल,
दुसरा मेहंदी लगी |
तिसरा बंसी बजाना,
दिल दीवाना हो गया ||

सांवली सूरत पे मोहन,
दिल दीवाना हो गया |
दिल दीवाना हो गया मेरा,
दिल दीवाना हो गया ||

एक तो तेरे पाव नाजुक,
दुसरा पायल बंधी |
तिसरा घुँघरू बजाना,
दिल दीवाना हो गया ||

सांवली सूरत पे मोहन,
दिल दीवाना हो गया |
दिल दीवाना हो गया मेरा,
दिल दीवाना हो गया ||

एक तो तेरे भोग छप्पन,
दुसरा माखन धरा |
तिसरा खीचडी का खाना,
दिल दीवाना हो गया ||

सांवली सूरत पे मोहन,
दिल दीवाना हो गया |
दिल दीवाना हो गया मेरा,
दिल दीवाना हो गया ||

एक तो तेरे साथ राधा,
दुसरा रुक्मणी खड़ी |
तिसरा मीरा का आना,
दिल दीवाना हो गया ||

सांवली सूरत पे मोहन,
दिल दीवाना हो गया |
दिल दीवाना हो गया मेरा,
दिल दीवाना हो गया ||

सांवली सूरत पे मोहन,
दिल दीवाना हो गया |
दिल दीवाना हो गया मेरा,
दिल दीवाना हो गया ||

15. किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाये लिरिक्स (Kishori Kuch Aisa Intazam Ho Jaye Lyrics)

राधा साध्यम, साधनं यस्य राधा,
मंत्रो राधा मंत्र दात्री च राधा |
सर्वम राधा, जीवनम यस्य राधा,
राधा राधा वाचिकीम तस्य शेषं ||

किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाये,
जुबां पे राधा राधा राधा नाम हो जाये ||

जब गिरते हुए मैंने तेरे नाम लिया है,
तो गिरने ना दिया तूने, मुझे थाम लिया है ||

तुम अपने भक्तो पे कृपा करती हो, श्री राधे,
उनको अपने चरणों में जगह देती हो, श्री राधे ||
तुम्हारे चरणों में मेरा मुकाम हो जाए ||

मांगने वाले खाली ना लौटे,
कितनी मिली खैरात ना पूछो |
उनकी कृपा तो उनकी कृपा है,
उनकी कृपा की बात ना पूछो ||

ब्रज की रज में लोट कर,
यमुना जल कर पान |
श्री राधा राधा रटते,
या तन सों निकले प्राण ||

गर तुम ना करोगी तो कृपा कौन करेगा |
गर तुम ना सुनोगी तो मेरी कौन सुनेगा ||

डोलत फिरत मुख बोलत मैं राधे राधे,
और जग जालन के ख्यालन से हट रे |

जागत, सोवत, पग जोवत में राधे राधे,
रट राधे राधे त्याग उरते कपट रे ||

लाल बलबीर धर धीर रट राधे राधे,
हरे कोटि बाधे रट राधे झटपट रे |
ऐ रे मन मेरे तू छोड़ के झमेले सब,
रट राधे रट राधे राधे रट रे ||

श्री राधे इतनी कृपा तुम्हारी हम पे हो जाए,
किसी का नाम लूँ जुबा पे तुम्हारा नाम आये ||

वो दिन भी आये तेरे वृन्दावन आयें हम,
तुम्हारे चरणों में अपने सर को झुकाएं हम |
ब्रज गलिओं में झूमे नाचे गायें हम,
मेरी सारी उम्र वृन्दावन में तमाम हो जाये ||

वृन्दावन के वृक्ष को,
मर्म ना जाने कोई |
डार डार और पात पात में,
श्री श्री राधे राधे होए ||

अरमान मेरे दिल का मिटा क्यूँ नहीं देती,
सरकार वृन्दावन में बुला क्यूँ नहीं लेती ||

दीदार भी होता रहे हर वक्त बार बार,
चरणों में अपने हमको बिठा क्यूँ नहीं लेती ||

श्री वृन्दावन वास मिले,
अब यही हमारी आशा है |
यमुना तट छाव कुंजन की,
जहाँ रसिकों का वासा है ||

सेवा कुञ्ज मनोहर निधि वन,
जहाँ इक रस बारो मासा है |
ललिता किशोर अब यह दिल बस,
उस युगल रूप का प्यासा है ||

मैं तो आई वृन्दावन धाम,
किशोरी तेरे चरनन में |
किशोरी तेरे चरनन में,
श्री राधे तेरे चरनन में ||

ब्रिज वृन्दावन की महारानी,
मुक्ति भी यहाँ भरती पानी |
तेरे चन पड़े चारो धाम,
किशोरी तेरे चरनन में ||

करो कृपा की कोर श्रीराधे,
दीन जजन की ओर श्रीराधे |
मेरी विनती है आठो याम,
किशोरी तेरे चरणन में ||

बांके ठाकुर की ठकुरानी,
वृन्दावन जिन की रजधानी |
तेरे चरण दबावत श्याम,
किशोरी तेरे चरणन में ||

मुझे बनो लो अपनी दासी,
चाहत नित ही महल खवासी |
मुझे और ना जग से काम,
किशोरी तेरे चरण में ||

किशोरी इस से बढ़ कर,
आरजू -ए-दिल नहीं कोई |
तुम्हारा नाम है बस दूसरा साहिल नहीं कोई,
तुम्हारी याद में मेरी सुबहो शाम हो जाये ||

किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाये,
जुबां पे राधा राधा राधा नाम हो जाये ||

भगवान श्री कृष्ण के और भी अधिक भक्ति गीत हेतु इस वेबसाइट के अन्य पेज श्री कृष्ण भजन लिस्ट (Shri Krishna Bhajan list) पर visit कर सकते है. ……. धन्यवाद्

सभी देवी देवताओं के भक्ति गीत, भजन, मन्त्र और स्त्रोत के Lyrics Hindi + Lyrics English + Video + PDF के लिए poojaaarti.com पर visit करे।

आज का हमारा लेख पढ़ने के लिए हम आपकी सराहना करते हैं। कृपया अपने अनुभव हमसे साझा करने के लिए हमारे facebook group पर जुड़े और हमारे facebook page को like करे। अगर आप इस लेख में कुछ सुधार चाहते है, तो कृपया comment के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते है।

disclaimer

इस पोस्ट में लिखी गयी सारी जानकारियां धार्मिक और सामाजिक मान्यताओं पर आधारित है, कृपया इसे विशेषग्य की सलाह न समझे एवं poojaaarti.com किसी भी जानकारी की पुष्टि नहीं करता है और किसी भी आरती, भजन या कथा को करवाने की विधियों के लिए अपने नजदीकी विशेषग्य की राय ले।

Leave a Comment