हमारे साथ श्री रघुनाथ (Hamare Sath Shri Raghunath)

“हमारे साथ श्री रघुनाथ (Hamare Sath Shri Raghunath) तो किस बात की चिंता” एक प्रसिद्ध हिंदी भजन है, जो श्रीराम भगवान की भक्ति में समर्पित है। इस भजन के शब्द भगवान राम की भक्ति, शरणागति, और उनकी कृपा पर आधारित हैं। यह भजन भगवान राम के भक्तों को उनके साथ होने पर भरोसा करने के लिए प्रेरित करता है। और उन्हें चिंता मुक्त बनाने के लिए प्रेरित करता है।

हमारे साथ श्री रघुनाथ लिरिक्स हिंदी में (Hamare Sath Shri Raghunath Lyrics In Hindi)

हमारे साथ श्री रघुनाथ तो
किस बात की चिंता ।
शरण में रख दिया जब माथ तो
किस बात की चिंता ।
किया करते हो तुम दिन रात क्यों
बिन बात की चिंता ।
किया करते हो तुम दिन रात क्यों
बिन बात की चिंता ।

तेरे स्वामी, तेरे स्वामी, तेरे स्वामी,
तेरे स्वामी को रहती है,
तेरे हर बात की चिंता ।
हमारे साथ श्री रघुनाथ तो
किस बात की चिंता ।
हमारे साथ श्री रघुनाथ तो
किस बात की चिंता ।

न खाने की, न पीने की, न मरने की, न जीने की ।
न खाने की, न पीने की, न मरने की, न जीने की ।
न खाने की, न पीने की, न मरने की, न जीने की ।

रहे हर स्वास, रहे हर स्वास, रहे हर स्वास
रहे हर स्वास में भगवान के,
प्रिय नाम की चिंता ।
हमारे साथ श्री रघुनाथ तो
किस बात की चिंता ।
हमारे साथ श्री रघुनाथ तो
किस बात की चिंता ।

विभीषण को अभय वर दे किया
लंकेश पल भर में ।
विभीषण को अभय वर दे किया
लंकेश पल भर में ।
विभीषण को अभय वर दे किया
लंकेश पल भर में ।

उन्ही का हाँ, उन्ही का हाँ, उन्ही का हाँ
उन्ही का हाँ कर रहे गुण गान तो
किस बात की चिंता ।
उन्ही का हाँ कर रहे गुण गान तो
किस बात की चिंता ।
हमारे साथ श्री रघुनाथ तो
किस बात की चिंता ।
हमारे साथ श्री रघुनाथ तो
किस बात की चिंता ।

हुई भक्त पर किरपा, बनाया दास प्रभु अपना ।
हुई भक्त पर किरपा, बनाया दास प्रभु अपना ।
हुई भक्त पर किरपा, बनाया दास प्रभु अपना ।

उन्ही के हाथ, उन्ही के हाथ, उन्ही के हाथ,
उन्ही के हाथ में अब हाथ तो
किस बात की चिंता ।
उन्ही के हाथ में अब हाथ तो
किस बात की चिंता ।
हमारे साथ श्री रघुनाथ तो
किस बात की चिंता ।
हमारे साथ श्री रघुनाथ तो
किस बात की चिंता ।

हमारे साथ श्री रघुनाथ तो
किस बात की चिंता ।
शरण में रख दिया जब माथ तो
किस बात की चिंता ।
किया करते हो तुम दिन रात क्यों
बिन बात की चिंता ।
किया करते हो तुम दिन रात क्यों
बिन बात की चिंता ।

हमारे साथ श्री रघुनाथ लिरिक्स अंग्रेजी में (Hamare Sath Shri Raghunath Lyrics In English)

Hamare Saath Shri Raghunath Too Kis Baat Ki Chinta।
Sharan Mein Rakh Diya Jab Maath Too Kis Baat Ki Chinta।
Kiya Karate Ho Tum Din Raat Kyon Bin Baat Ki Chinta।
Kiya Karate Ho Tum Din Raat Kyon Bin Baat Ki Chinta।

Tere Swami, Tere Swami, Tere Swami
Tere Swami Ko Rahati Hai, Tere Har Baat Ki Chinta।
॥ Hamare Saath Shri Raghunath Too…॥

Na Khaane Ki, Na Pine Ki, Na Marane Ki, Na Jine Ki।
Na Khaane Ki, Na Pine Ki, Na Marane Ki, Na Jine Ki।
Na Khaane Ki, Na Pine Ki, Na Marane Ki, Na Jine Ki।

Rahe Har Svaas Mein, Rahe Har Svaas Mein, Rahe Har Svaas Mein
Rahe Har Svaas Mein Bhagawan Ke Priy Naam Ki Chinta।
Rahe Har Svaas Mein Bhagawan Ke Priy Naam Ki Chinta।
॥ Hamare Saath Shri Raghunath Too…॥

Vibhishan Ko Abhay Var De Kiya Lankesh Pal Bhar Mein।
Vibhishan Ko Abhay Var De Kiya Lankesh Pal Bhar Mein।
Vibhishan Ko Abhay Var De Kiya Lankesh Pal Bhar Mein।

Unhi Ka Ha, Unhi Ka Ha, Unhi Ka Ha
Unhi Ka Ha Kar Rahe Gun Gaan to Kis Baat Ki Chinta।
Unhi Ka Ha Kar Rahe Gun Gaan to Kis Baat Ki Chinta।
॥ Hamare Saath Shri Raghunath Too…॥

Hui Bhakt Par Kirapa Banaya Das Prabhu Apana।
Hui Bhakt Par Kirapa Banaya Das Prabhu Apana।
Hui Bhakt Par Kirapa Banaya Das Prabhu Apana।

Unhi Ke Haath, Unhi Ke Haath, Unhi Ke Haath
Unhi Ke Haath Mein Ab Haath to Kis Baat Ki Chinta।
Unhi Ke Haath Mein Ab Haath to Kis Baat Ki Chinta।
॥ Hamare Saath Shri Raghunath Too…॥

Hamare Saath Shri Raghunath Too Kis Baat Ki Chinta।
Sharan Mein Rakh Diya Jab Maath Too Kis Baat Ki Chinta।
Kiya Karate Ho Tum Din Raat Kyon Bin Baat Ki Chinta।
Kiya Karate Ho Tum Din Raat Kyon Bin Baat Ki Chinta।


यह भक्ति भजन भी देखे


हमारे साथ श्री रघुनाथ पीडीएफ (Hamare Sath Shri Raghunath PDF)

हमारे साथ श्री रघुनाथ वीडियो (Hamare Sath Shri Raghunath Video)

हमारे साथ श्री रघुनाथ से सम्बंधित प्रश्न (Hamare Sath Shri Raghunath FAQ)

हमारे साथ श्री रघुनाथ (Hamare Sath Shri Raghunath) भजन क्या है ?

“हमारे साथ श्री रघुनाथ (Hamare Sath Shri Raghunath) तो किस बात की चिंता” एक प्रसिद्ध हिंदी भजन है, जो श्रीराम भगवान की भक्ति में समर्पित है। इस भजन के शब्द भगवान राम की भक्ति, शरणागति, और उनकी कृपा पर आधारित हैं।

हमारे साथ श्री रघुनाथ (Hamare Sath Shri Raghunath) को किसके द्वारा गाया गया है ?

हमारे साथ श्री रघुनाथ (Hamare Sath Shri Raghunath) भजन को श्री प्रेमभूषण जी महाराज द्वारा गाया गया है।

हमारे साथ श्री रघुनाथ (Hamare Sath Shri Raghunath) किसको समर्पित है ?

हमारे साथ श्री रघुनाथ भजन (Hamare Sath Shri Raghunath) भगवान श्रीराम को समर्पित एक भक्ति गीत है।

आज का हमारा लेख पढ़ने के लिए हम आपकी सराहना करते हैं। कृपया अपने अनुभव हमसे साझा करने के लिए हमारे facebook group पर जुड़े और हमारे facebook page को like करे। अगर आप इस लेख में कुछ सुधार चाहते है, तो कृपया comment के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते है।

disclaimer

इस पोस्ट में लिखी गयी सारी जानकारियां धार्मिक और सामाजिक मान्यताओं पर आधारित है, कृपया इसे विशेषग्य की सलाह न समझे एवं poojaaarti.com किसी भी जानकारी की पुष्टि नहीं करता है और किसी भी आरती, भजन या कथा को करवाने की विधियों के लिए अपने नजदीकी विशेषग्य की राय ले। 

Leave a Comment