सुनो श्याम प्यारे लिरिक्स (Suno Shyam Pyare Lyrics)

सुनो श्याम प्यारे लिरिक्स (Suno Shyam Pyare Lyrics) भगवान श्री कृष्ण को समर्पित भक्ति गीत है, इस गीत के माध्यम से भक्त भगवान श्री कृष्ण से कहते है की मैं आपके सहारे हूँ, मैं जिस भंवर में फंसा हु उसमे केवल आप ही पार लगा सकते है। यह गीत मुख्यतः श्री कृष्ण मंदिरो और सत्संग समारोह में सुना जाता है। इस भक्ति गीत को श्री राज पारीक जी ने प्रस्तुत किया है।

सुनो श्याम प्यारे लिरिक्स हिंदी में (Suno Shyam Pyare Lyrics In Hindi)

सुनो श्याम प्यारे,
है तेरे सहारे,
सुनो श्याम प्यारे,
है तेरे सहारे,
भंवर में फंसे है,
लगा दो किनारे।
भंवर में फंसे है,
लगा दो किनारे।

मैं क्या क्या छिपाऊं,
तुझे सब पता है,
मैं क्या क्या छिपाऊं,
तुझे सब पता है,
अगर अब भी सुधरू ना,
तो मेरी खता है,
अगर अब भी सुधरू ना,
तो मेरी खता है,
बेबस निगाहे,
बेबस निगाहे,
तुम्ही को निहारे,
भंवर में फंसे है,
लगा दो किनारे।
भंवर में फंसे है,
लगा दो किनारे।

ना डूबा कोई जो,
तेरे दर पे आया,
ना डूबा कोई जो,
तेरे दर पे आया,
किस्मत का लेखा तुमने,
पलट के दिखाया,
किस्मत का लेखा तुमने,
पलट के दिखाया,
जिसे थाम ले तू,
कभी फिर ना हारे,
जिसे थाम ले तू,
कभी फिर ना हारे,
भंवर में फंसे है,
लगा दो किनारे।
भंवर में फंसे है,
लगा दो किनारे।

तू वादे का पक्का,
ये जग जानता है,
तू वादे का पक्का,
ये जग जानता है,
‘राज’ जान से भी बढ़के,
तुम्हें मानता है,
‘राज’ जान से भी बढ़के,
तुम्हें मानता है,
छोड़ा है सब कुछ,
भरोसे तुम्हारे,
छोड़ा है सब कुछ,
भरोसे तुम्हारे,
भंवर में फंसे है,
लगा दो किनारे।
भंवर में फंसे है,
लगा दो किनारे।
भंवर में फंसे है,
लगा दो किनारे।

सुनो श्याम प्यारे लिरिक्स (Suno Shyam Pyare Lyrics) Pdf

Advertisement

यह भक्ति गीत भी देखे


सुनो श्याम प्यारे लिरिक्स वीडियो (Suno Shyam Pyare Lyrics Video)

आज का हमारा लेख पढ़ने के लिए हम आपकी सराहना करते हैं। कृपया अपने अनुभव हमसे साझा करने के लिए हमारे facebook group पर जुड़े और हमारे facebook page को like करे। अगर आप इस लेख में कुछ सुधार चाहते है, तो कृपया comment के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते है।

disclaimer

इस पोस्ट में लिखी गयी सारी जानकारियां धार्मिक और सामाजिक मान्यताओं पर आधारित है, कृपया इसे विशेषग्य की सलाह न समझे एवं poojaaarti.com किसी भी जानकारी कीपुष्टिनहीं करता है और किसी भी आरती, भजन या कथा को करवाने की विधियों के लिए अपने नजदीकी विशेषग्य की राय ले.

Updated on July 3, 2024

Advertisement

Leave a Comment