तेरा दरबार हमनें सजाया है माँ (Tera Darbar Humne Sajaya Hai Maa)

तेरा दरबार हमनें सजाया है माँ (Tera Darbar Humne Sajaya Hai Maa) माता रानी को समर्पित भक्ति भजन है। यह गीत श्री मनीष तिवारी जी द्वारा गाया गया है, इस गीत को नवरात्रि के दौरान विशेष रूप से गाया जाता है यह गीत बहुत लोकप्रिय है।

माता रानी की पूजा करने से व्यक्ति को मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक रूप से अनेक लाभ मिलते हैं। उनकी पूजा करने से सभी कार्य सफल होते हैं और जीवन में समृद्धि का आगमन होता है। इसलिए, मातारानी की पूजा को नियमित रूप से करना बहुत शुभ होता है।

तेरा दरबार हमनें सजाया है माँ – भजन (Tera Darbar Humne Sajaya Hai Maa – Bhajan) जानकारी

गीत के बोलतेरा दरबार हमनें सजाया है माँ,
तुमको बुलाया है माँ ॥
गीतकारमनीष तिवारी जी
लिरिक्समनीष तिवारी जी
म्यूजिकभावेश सोनी जी
लेबलशुभम ऑडियो वीडियो

तेरा दरबार हमनें सजाया है माँ – भजन (Tera Darbar Humne Sajaya Hai Maa – Bhajan) जानकारी

तेरा दरबार हमनें सजाया है माँ,
तुमको बुलाया है माँ,
ये बता दो बता दो,
ये बता दो पूजा में कोई,
कमी तो नही कमी तो नही,
तेरा दरबार हमनें सजाया है माँ ॥

भूल हो कोई उसको भुला दीजिये,
अपने चरणों में मुझको जगह दीजिये,
तेरी ज्योति को हमने जलाया है माँ,
सर को झुकाया है माँ,
ये बता दो पूजा में कोई,
कमी तो नही कमी तो नही,
तेरा दरबार हमनें सजाया है माँ ॥

तुमने लाखो की बिगड़ी बनाई है माँ,
मेरी बारी क्यों देर लगाई है माँ,
मन के मंदिर में तुमको बिठाया है माँ,
सर को झुकाया है माँ,
ये बता दो पूजा में कोई,
कमी तो नही कमी तो नही,
तेरा दरबार हमनें सजाया है माँ ॥

जैसे औरो के संकट मिटाए है माँ,
आस मेरी भी पूरी कर दो ओ माँ,
तेरे भजनों को ‘मनीष’ ने गाया है माँ,
‘भावेश’ ने सजाया है माँ,
ये बता दो पूजा में कोई,
कमी तो नही कमी तो नही,
तेरा दरबार हमनें सजाया है माँ ॥

तेरा दरबार हमनें सजाया है माँ,
तुमको बुलाया है माँ,
ये बता दो बता दो,
ये बता दो पूजा में कोई,
कमी तो नही कमी तो नही,
तेरा दरबार हमनें सजाया है माँ ॥

तेरा दरबार हमनें सजाया है माँ – भजन (Tera Darbar Humne Sajaya Hai Maa – Bhajan) अंग्रेजी में

Tera Darbar Humne Sajaya Hai Maa,
Tumko Bulaya Hai Maa,
Ye Baat Do Bata Do,
Ye Bata Do Puja Main Koi,
Kami To Nahi Kami To Nahi,
Tera Darbar Humne Sajaya Hai Maa ॥

Bhul Ho Koi Usako Bhula Dijiye,
Apane Charanon Mein Mujhako Jagah Dijiye,
Teri Jyoti Ko Hamane Jalaya Hai Maa,
Sar Ko Jhukaya Hai Maa,
Ye Bata Do Puja Main Koi,
Kami To Nahi Kami To Nahi,
Tera Darbar Humne Sajaya Hai Maa ॥

Tumne Lakho Ki Bigdi Banae Hai Maa,
Meri Bari Kyun Der Lagae Hai Maa,
Maan Ke Mandir Main Tumko Bithaya Hai Maa,
Sar Ko Jhukaya Hai Maa,
Ye Bata Do Puja Main Koi,
Kami To Nahi Kami To Nahi,
Tera Darbar Humne Sajaya Hai Maa ॥

Jese Aur Ke Sankat Mitaya Hai Maa,
Aash Meri Bhi Puri Kar Do O Maa,
Tere Bhajanon Ko ‘Manish’ ne Gaya Hai Maa,
‘Bhavesh’ Ne Sajaya Hai Maa,
Ye Bata Do Puja Main Koi,
Kami To Nahi Kami To Nahi,
Tera Darbar Humne Sajaya Hai Maa ॥

Tera Darbar Humne Sajaya Hai Maa,
Tumko Bulaya Hai Maa,
Ye Baat Do Bata Do,
Ye Bata Do Puja Main Koi,
Kami To Nahi Kami To Nahi,
Tera Darbar Humne Sajaya Hai Maa ॥

तेरा दरबार हमनें सजाया है माँ – भजन (Tera Darbar Humne Sajaya Hai Maa – Bhajan) पीडीएफ


यह भक्ति गीत भी देखे


तेरा दरबार हमनें सजाया है माँ – भजन (Tera Darbar Humne Sajaya Hai Maa – Bhajan) वीडियो



तेरा दरबार हमनें सजाया है माँ – भजन (Tera Darbar Humne Sajaya Hai Maa – Bhajan) FAQ

तेरा दरबार हमनें सजाया है माँ – भजन किसके द्वारा गाया गया है ?

तेरा दरबार हमनें सजाया है माँ – भजन श्री मनीष तिवारी जी द्वारा गाया गया है एवं लिरकिस्ट भी श्री मनीष तिवारी जी ही है।

तेरा दरबार हमनें सजाया है माँ – भजन किसे समर्पित है ?

तेरा दरबार हमनें सजाया है माँ – भजन माता रानी को समर्पित है, यहाँ माता रानी का अर्थ दुर्गा माता से है।

तेरा दरबार हमनें सजाया है माँ – भजन कब गाया जाता है ?

तेरा दरबार हमनें सजाया है माँ – भजन माता के मंदिरो, धार्मिक उत्सवों में, भजन कीर्तन मंडली द्वारा एवं नवरात्रि पर्व के दौरान विशेष रूप से गाया जाता है।

सभी देवी देवताओं के भक्ति गीत, भजन, मन्त्र और स्त्रोत के Lyrics Hindi + Lyrics English + Video + PDF के लिए poojaaarti.com पर visit करे।

आज का हमारा लेख पढ़ने के लिए हम आपकी सराहना करते हैं। कृपया अपने अनुभव हमसे साझा करने के लिए हमारे facebook group पर जुड़े और हमारे facebook page को like करे। अगर आप इस लेख में कुछ सुधार चाहते है, तो कृपया comment के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते है।

disclaimer

इस पोस्ट में लिखी गयी सारी जानकारियां धार्मिक और सामाजिक मान्यताओं पर आधारित है, कृपया इसे विशेषग्य की सलाह न समझे एवं poojaaarti.com किसी भी जानकारी की पुष्टि नहीं करता है और किसी भी आरती, भजन या कथा को करवाने की विधियों के लिए अपने नजदीकी विशेषग्य की राय ले।

Leave a Comment