Top 15 Ganesh Bhajan Lyrics List In Hindi : श्री गणेश भजन लिरिक्स

इस ब्लॉग के माध्यम से हम भगवान श्री गणेश जी के Top 15 Ganesh Bhajan Lyrics List In Hindi : श्री गणेश भजन लिरिक्स का लेख किया गया है, इन भक्ति गीतों से आप श्री गणेश जी का स्मरण कर उन्हें अपने समीप महसूस करेंगे, लेख में नीचे दिए गए भक्ति गीत मुख्यतः श्री गणेश मंदिरो, नवीन कार्य आरम्भ के समय, गणेश चतुर्थी एवं अन्य धार्मिक उत्सव में अक्सर सुना जाता है।

विषय सूची

1. मोरया रे बाप्पा मोरिया रे – लिरिक्स (Morya Re Bappa Morya Re – Lyrics)

गणपति बाप्पा मोरया ,
मंगल मूर्ति मोरया ,
मोरया रे बाप्पा मोरया रे
गणपति बाप्पा मोरया ,
मंगल मूर्ति मोरया ,
बाप्पा बाप्पा मोरया ,
मोरया रे बाप्पा मोरया रे

स्वामी त्रिकाल का करता,
तू सुखदाता दुखहरता,
मंगल मूर्ति मोरया ,
सब में तेरा मन रमता,
जग में जहा जहा जाऊ,
तेरा रूप वहा पाऊ,
मंगल मूर्ति मोरया ,
तेरा नाम सदा गाऊ
मोरया रे बाप्पा मोरया रे,
मोरया मोरया ,गणपति बाप्पा मोरया ,
गणपति बाप्पा मोरया,
मंगल मूर्ति मोरया
गणपति बाप्पा मोरया ,
मंगल मूर्ति मोरया ,
मोरया रे बाप्पा मोरया रे

2. माता है गौरा पिता है महेश – लिरिक्स (Mata Hai Gaura Pita Hai Mahesh – Lyrics)

माता है गौरा पिता है महेश
जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश 

तेज तुम्हारा चमचम चमके 
हे गनराजा चमचम चमके 
जैसे गगन में चमके दिनेश 
जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश

हे सुख दायक विघ्न हरैया 
हे गणनायक विघ्न हरैया 
मोरे भी स्वामी काटो कलेश 
जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश 

पाप भार से पृथ्वी उबारो 
हे लम्बोदर पृथ्वी उबारो 
अर्जी लगा रहे तुमसे ये शेष
जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश

माता है गौरा पिता है गणेश 
जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश 

3. लाखों में एक है तू सबसे निराला – लिरिक्स (Lakho Main Ek Hai Tu Sabse Nirala – Lyrics) 

लाखों में एक है तू सबसे निराला
फेस तेरा क्यूट सा है लूक भोला भाला
बाप्पा ऐसे आना, वापस ना जाना
आओ सारे मिलकर गाये बाप्पावाला गाना

गणराया गणराया पडतो तुझे पाया
गणराया गणराया दर्शन दे ना राया
गणराया गणराया पडतो तुझे पाया
गणराया गणराया दर्शन दे ना राया

गणराया गणराया पडतो तुझे पाया
गणराया गणराया दर्शन दे ना राया

देवा मेरे तुने दुखडोंको सवारा
तुझसे तो गहरा सा नाता हमारा
तुही सहारा, तुने संभाला
प्यारा है बाप्पा तू हम सबको प्यारा
चरनी तुझ्या देवा ठेवितो माथा
नेहमीच गाणार तुझी रे गाथा
हे गणराया तुझी रे माया
नेहमीच आम्हावर तुझी रे छाया

लाखात एक माझा देव बाप्पा
तुझ्या विना माझा कोण बाप्पा

गणराया गणराया पडतो तुझे पाया
गणराया गणराया
लाखात एक माझा देव बाप्पा
असा नको ना बाप्पा आमच्यासोबत लपाछपी खेळत जाऊस
पुन्हा आलास ना तर प्लीज कधी परत नको जाऊस
जसी लाट पाहते किनार्याशी
तशी वाट पाहतो तुझी आम्ही
ऐकनारे हाक देवा तू समज भावना

4. करूँ वंदन हे शिव नंदन – लिरिक्स (Karu Vandan Hey Shiv Nandan – Lyrics)

करूँ वंदन हे शिव नंदन,
तेरे चरणों की धूल है चन्दन,
तेरी जय हो गजानन जी,
जय जय हो गजानन जी ॥

विघ्न अमंगल तेरी कृपा से,
मिटते है गजराज जी,
विश्व विनायक बुद्धि विधाता,
श्री गणपति गजराज जी,
जब भी मन से करूँ अभिनन्दन,
अंतर मन हो जाए पावन,
तेरी जय हो गजानन जी,
जय जय हो गजानन जी ॥

करूं वंदन हें शिव नंदन,
तेरे चरणों की धूल है चन्दन,
तेरी जय हो गजानन जी,
जय जय हो गजानन जी ॥

रिद्धि सिद्धि के संग तिहारो,
सोहे मूस सवारी,
शुभ और लाभ के संग पधारो,
भक्तन के हितकारी,
काटो क्लेश कलह के बंधन,
हे लम्बोदर हे जग वंदन,
तेरी जय हो गजानन जी,
जय जय हो गजानन जी ॥

करूं वंदन हें शिव नंदन,
तेरे चरणों की धूल है चन्दन,
तेरी जय हो गजानन जी,
जय जय हो गजानन जी ॥

देवो में है प्रथम पूज्य,
हे एकदंत शुभकारी,
वंदन करे ‘देवेंद्र’ उमासूत,
पर जाऊँ बलिहारी,
करता ‘कुलदीप’ महिमा मंडन,
‘बादल’ विघ्नेश्वर का सुमिरण,
तेरी जय हो गजानन जी,
जय जय हो गजानन जी ॥

करूं वंदन हें शिव नंदन,
तेरे चरणों की धूल है चन्दन,
तेरी जय हो गजानन जी,
जय जय हो गजानन जी ॥

करूँ वंदन हे शिव नंदन,
तेरे चरणों की धूल है चन्दन,
तेरी जय हो गजानन जी,
जय जय हो गजानन जी ॥

5. मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे – लिरिक्स (Mere Ladle Ganesh Pyare Pyare – Lyrics)

मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे
भोले बाबा जी की आँखों के तारे
प्रभु सभा बीच में आ जाना आ जाना
॥ मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे ॥

तेरी काया कंचन कंचन,
किरणों का है जिसमे बसेरा।
तेरी सूंड सुंडाली मूरत,
तेरी आँखों मे खुशियों का डेरा ।
तेरी महिमा अपरम्पार,
तुझको पूजे ये संसार ।
प्रभु अमृत रस बरसा जाना, आ जाना ।
॥ मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे ॥

प्रभु भजन तुम्हारे गाएं,
सबसे पहले हम तुमको मनाएं ।
धुप दीपो की ज्योति जलाएं,
मन मंदिर मे झांकी सजाएं ।
मेरे भोले भगवान,
दे दो भक्ति का दान ।
प्रभु नैया पार लगा जाना, आ जाना ।
॥ मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे ॥

मेरे विधन विनाशक देवा,
सबसे पहले करें तेरी सेवा ।
सारे जग मे आनंद छाया,
बोलो जय जय गजानंद देवा ।
बाजे सुर और ताल,
तेरा गुण गाये संसार ।
घुंघरू की खनक खनक जाना, आ जाना ।
॥ मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे ॥

6. गजानंद महाराज पधारो कीर्तन की तैयारी है – लिरिक्स (Gajanand Maharaj Padharo Kirtan Ki Taiyari Hai – Lyrics)

गजानंद महाराज पधारो,
कीर्तन की तैयारी है,
आओ आओ बेगा आओ,
चाव दरस को भारी है॥

थे आवो ज़द काम बणेला,
था पर म्हारी बाजी है,
रणत भंवर गढ़ वाला सुणलो,
चिन्ता म्हाने लागि है,
देर करो मत ना तरसाओ,
चरणा अरज ये म्हारी है,
॥गजानन्द महाराज पधारो..॥

रीद्धी सिद्धी संग आओ विनायक,
देवों दरस थारा भगता ने,
भोग लगावा ढोक लगावा,
पुष्प चढ़ावा चरणा मे,
गजानंद थारा हाथा मे,
अब तो लाज हमारी है,
॥गजानन्द महाराज पधारो..॥

भगता की तो विनती सुनली,
शिव सूत प्यारो आयो है,
जय जयकार करो गणपति की,
म्हारो मन हर्शायो है,
बरसेंगा अब रस कीर्तन मे,
भगतौ महिमा भारी है,
॥गजानन्द महाराज पधारो..॥

गजानंद महाराज पधारो,
कीर्तन की तैयारी है,
आओ आओ बेगा आओ,
चाव दरस को भारी है॥

7. घर में पधारो गजानन जी – लिरिक्स (Ghar Me Padharo Gajanan Ji-Bhajan – Lyrics)

घर में पधारो गजाननजी,
मेरे घर में पधारो
रिद्धि सिद्धि लेके आओ गणराजा,
मेरे घर में पधारो ॥
॥ घर में पधारो गजाननजी ॥

राम जी आना,
लक्ष्मण जी आना
संग में लाना सीता मैया,
मेरे घर में पधारो ॥
॥ घर में पधारो गजाननजी ॥

ब्रम्हा जी आना,
विष्णु जी आना
भोले शशंकर जी को ले आना,
मेरे घर में पधारो ॥
॥ घर में पधारो गजाननजी ॥

लक्ष्मी जी आना,
गौरी जी आना
सरस्वती मैया को ले आना,
मेरे घर में पधारो ॥
॥ घर में पधारो गजाननजी ॥

विघन को हारना,
मंगल करना,
कारज शुभ कर जाना,
मेरे घर में पधारो ॥
॥ घर में पधारो गजाननजी ॥

8. देवा श्री गणेशा – लिरिक्स (Deva Shree Ganesha – Lyrics)

देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा
देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा
देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा
देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा
देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा

ज्वाला सी जलती है आँखो में
जिसके भी दिल मे तेरा नाम है
परवाह ही क्या उसका आरंभ कैसा है
और कैसा परिणाम है
धरती अंबर सितारे
उसकी नज़रे उतारे
डर भी उससे डरा रे
जिसकी रखवालिया रे
करता साया तेरा हे

देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा
देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा
देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा
देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा

हो तेरी भक्ति तो वरदान है
जो कमाए वो धनवान है
बिन किनारे की कश्ती है वो
देवा तुझसे जो अन्जान है
यूँ तो मूषक सवारी तेरी
सब पे है पहेरेदारी तेरी
पाप की आँधिया लाख हो
कभी ज्योती ना हारी तेरी
अपनी तकदीर का वो खुद सिकंदर हुआ रे
भूल के ये जहां रे
जिस किसी ने यहाँ रे साथ पाया तेरा

हे देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा
देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा
देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा
देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा

हो तेरी धूलि का टीका किए
देवा जो भक्त तेरा जिए
उसे अमृत का है मोह क्या
हँस के विष का वो प्याला पिए
तेरी महिमा की छाया तले
काल के रथ का पहिया चले
एक चिंगारी प्रतिशोध से
खड़ी रावण की लंका जले
शत्रुओं की कतारें एक अकेले से हारे
कण भी परबत हुआ रे
शोलक बन के जहाँ रे नाम आया तेरा

हे देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा
देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा
देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा

गणपति बप्पा मोरया
घलीन लोटांगण वंदिन चरन
डोळ्यांनी पहिं रुप तुझे
प्रेम आलिंगिन अनंदे पूजीं
भवे ओवलिं म्हानें नामः

त्वमेव माता च पिता त्वमेव, त्वमेव बन्धु सखा त्वमेव
त्वमेव विद्या द्रविणं त्वमेव, त्वमेव सर्वं मम देव देवा

कायें वाचा मनसेंद्रीयवाह
बुद्धयात्मनैवा प्रकृते स्वभावत
करोमि यद् यात सकलं परस्मै
नारायणा इती समर्पयामि

अचुतम केशवं रामा नारायणं
कृष्णा देमोदरम वाशुदेवं हारीम
श्रीधरम माधावुम गोपिका वल्लभं
जानकी नायकम रामचंद्रम भजे

हरे राम हरे राम
राम राम हरे हरे
हरे कृष्णा हरे कृष्णा
कृष्णा कृष्णा हरे हरे

हरे राम हरे राम
राम राम हरे हरे
हरे कृष्णा हरे कृष्णा
कृष्णा कृष्णा हरे हरे

9. तुझको फिर से जलवा दिखाना ही होगा – लिरिक्स (Tujhko Phir Se Jalwa Dikhana Hi Hoga – Lyrics)

मेरे सारे पलछिन सारे दिन
तरसेंगे सुन ले तेरे बिन
तुझको फिर से जलवा दिखाना ही होगा
अगले बरस आना है, आना ही होगा
तुझको फिर से जलवा दिखाना ही होगा
अगले बरस आना है, आना ही होगा
देखेंगी तेरी राहे,
प्यासी प्यासी निगाहे
तो मान ले, तू मान भी ले
तू कहना मेरा
लौट के तुझे आना है,
सुन ले कहता दीवाना है
जब तेरा दर्शन पाएंगे,

चैन तब हमको पाना है

मोरया मोरया, मोरया रे
बाप्पा मोरया, मोरया मोरया रे
मोरया मोरया, मोरया रे
बाप्पा मोरया, मोरया मोरया रे

हो खुशियों के दिन हो, के गम का जमाना
दिल बस लेता है नाम तेरा
तेरे ही कारण है जीवन सुहाना
तुही तो मन में तन मन में बसा
हर घडी ध्यान रहे तेरा
मै हु तेरा चाहने वाला
जपता हु तेरी माला
तो मान ले, तू मान भी ले,
तू कहना मेरा
लौट के तुझे आना है,
सुन ले कहता दीवाना है
जब तेरा दर्शन पाएंगे,
चैन तब हमको पाना है
मोरया मोरया मोरया रे
बाप्पा मोरया मोरया मोरया रे
मोरया मोरया मोरया रे
बाप्पा मोरया मोरया मोरया रे

तुझको फिर से जलवा दिखाना ही होगा
अगले बरस आना है आना ही होगा

10. बोले बाप्पा मोरया रे – लिरिक्स (Bole Bappa Morya Re – Lyrics)

हे विघ्नहर्ता .. हे बाप्पा विघ्नहर्ता

सशस्त्र भक्त जन का, तू एक करता धर्ता.

हे द्वेष मुक्त  वो , तू  वास करता..
इसी लिये तो सबसे पहले बोले बाप्पा मोरया रे..

हे विघ्नहर्ता .. हे बाप्पा विघ्नहर्ता..
टिळक  तेरा माथे पे जिसके भी निखरता..
कर्म कि कसोटी पे है खरा उतरता..
इसी लिये तो सबसे पहले बोले बाप्पा मोरया रे..

रे बाप्पा तू, श्रीष्टी को चलाता है.
रे बाप्पा तू, सन्मती बढा ता है
रे बाप्पा रे बाप्पा रे 
बाप्पा रे, बाप्पा रे,

नाम जो तेरा दिल से पुकारे ,
उसी की लगी है नय्या किनारे,
जब जब बजे बाजे डंका तेरा,
विनाश पाप का हो तू पग जहा धरता है 
अचंग तेरा तमस में भी प्रकाश भरता
इसी लिये तो सबसे पहले बोले बाप्पा मोरया रे..

रे बाप्पा तू, श्रीष्टी को चलाता है.
रे बाप्पा तू, सन्मती बढा ता है
रे बाप्पा रे बाप्पा रे 
बाप्पा रे, बाप्पा रे,

हे बाप्पा मोरया, हे बाप्पा मोरया,
हे बाप्पा मोरया, हे बाप्पा मोरया,

11. देवा हो देवा गणपति देवा – लिरिक्स (Deva Ho Deva Ganpati Deva – Lyrics)

गणपति बाप्पा मोरया
मंगल मूर्ति मोरया
गणपति बाप्पा मोरया
मंगल मूर्ति मोरया ॥

मोरया रे बाप्पा मोरया रे ॥
मोरया रे बाप्पा मोरया रे ॥

देवा हो देवा गणपति देवा
तुमसे बढ़कर कौन
स्वामी तुमसे बढ़कर कौन ॥

देवा हो देवा गणपति देवा
तुमसे बढ़कर कौन
स्वामी तुमसे बढ़कर कौन
और तुम्हारे भक्तजनों में
हमसे बढ़कर कौन
हमसे बढ़कर कौन ॥

हेय देवा हो देवा गणपति देवा
तुमसे बढ़कर कौन
स्वामी तुमसे बढ़कर कौन ॥

अद्भुत रूप ये काया भारी
महिमा बड़ी है दर्शन की
प्रभु महिमा बड़ी है दर्शन की
बिन मांगे पूरी हो जाए
जो भी इच्छा हो मन की
प्रभु जो भी इच्छा हो मन की
हो… जो भी इच्छा हो मन की
गणपति बाप्पा मोरया
मंगल मूर्ती मोरया ॥

देवा हो देवा गणपति देवा
तुमसे बढ़कर कौन
स्वामी तुमसे बढ़कर कौन
और तुम्हारे भक्तजनों में
हमसे बढ़कर कौन
हाँ हमसे बढ़कर कौन ॥

देवा हो देवा गणपति देवा
तुमसे बढ़कर कौन
स्वामी तुमसे बढ़कर कौन ॥

छोटी सी आशा लाया हूँ
छोटे से मन में दाता
इस छोटे से मन में दाता
माँगने सब आते हैं पहले
सच्चा भक्त ही है पाता
प्रभु सच्चा भक्त ही है पाता
हो…. सच्चा भक्त ही है पाता
गणपति बाप्पा मोरया
मंगल मूर्ती मोरया ॥

देवा हो देवा गणपति देवा
तुमसे बढ़कर कौन
स्वामी तुमसे बढ़कर कौन
और तुम्हारे भक्तजनों में
हमसे बढ़कर कौन
हाँ हमसे बढ़कर कौन ॥

देवा हो देवा गणपति देवा
तुमसे बढ़कर कौन
स्वामी तुमसे बढ़कर कौन
भक्तों की इस भीड़ में
ऐसे बगुला भगत भी मिलते हैं
हाँ बगुला भगत भी मिलते हैं
भेस बदल कर के भक्तों का
जो भगवान को छलते हैं
अरे जो भगवान को छलते हैं
ओ… जो भगवान को छलते हैं
गणपति बाप्पा मोरया
मंगल मूर्ती मोरया ॥

देवा हो देवा गणपति देवा
तुमसे बढ़कर कौन
स्वामी तुमसे बढ़कर कौन
और तुम्हारे भक्तजनों में
हमसे बढ़कर कौन
हाँ हमसे बढ़कर कौन ॥

देवा हो देवा गणपति देवा
तुमसे बढ़कर कौन
स्वामी तुमसे बढ़कर कौन
एक डाल के फूलों का भी
अलग अलग है भाग्य रहा
प्रभु अलग अलग है भाग्य रहा
दिल में रखना डर उसका
मत भूल विधाता जाग रहा
मत भूल विधाता जाग रहा
ओ… मत भूल विधाता जाग रहा ॥

गणपति बाप्पा मोरया
मंगल मूर्ती मोरया ॥

देवा हो देवा गणपति देवा
तुमसे बढ़कर कौन
स्वामी तुमसे बढ़कर कौन
और तुम्हारे भक्तजनों में
हमसे बढ़कर कौन
हमसे बढ़कर कौन ॥

हेय देवा हो देवा गणपति देवा
तुमसे बढ़कर कौन
स्वामी तुमसे बढ़कर कौन
देवा हो देवा गणपति देवा
तुमसे बढ़कर कौन
स्वामी तुमसे बढ़कर कौन
देवा हो देवा गणपति देवा
तुमसे बढ़कर कौन
स्वामी तुमसे बढ़कर कौन
देवा हो देवा गणपति देवा
तुमसे बढ़कर कौन
स्वामी तुमसे बढ़कर कौन ॥

12. जिसने तेरा नाम लिया – लिरिक्स (Jisne Tera Naam Liya – Lyrics)

( मोरया रे, बप्पा मोरया रे
मोरया बप्पा मोरया रे ) -2
मोरया रे, बप्पा मोरया रे
गणपति बप्पा मोरया -2

जिसने तेरा नाम लिया
उसके म का उसके तन का दुख तूने सब दूर किया
गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया

शंकर सुमन भवानी नंदन, हे गजवदन महान
रिद्धि सिद्धि के तुम हो स्वामि, तुम सबके भगवान
मंगलदाता बुद्धि विधाता, ऐसा दो वरदान
करूँ वंदना तेरी जब तक तन में रहें ये प्राण -2

हम हैं भवसागर की लहरें तुम हो निर्मल फूल
हमको नाथ क्‌शमा कर देना हो जाये जो भूल
तुझको अर्पण करते हैं हम श्रद्धा के ये फूल
हम तर जायें मिल जाये जो चरणों के ये धूल -2

निराधार के इस धरती पे तुम ही हो आधार
कभी बंद न हुआ तुम्हारी दया दान का द्वार
तुमसे ही तो भरे हुये हैं ज्ञान के ये भंडार
हम क्‌या सारे देव तुम्हारी करते जय जयकार

13. गणपति अपने गांव चले – लिरिक्स (Ganapati Apne Ganv Chale – Lyrics)

गणपति बाप्पा मोरया
पुढच्या वर्षी लॉकर या
मोरया रे
मोरया रे
मोरया रे
मोरया रे

गणपति अपने गांव चले
कैसे हमको चैन पड़े
गणपति अपने गांव चले
कैसे हमको चैन पड़े
जिसने जो माँगा उसने वह पाया
रस्ते पे हैं सब लोग खड़े
जिसने जो माँगा उसने वह पाया
रस्ते पे हैं सब लोग खड़े
मोरया रे
मोरया रे

गणपति बाप्पा दुःख हर्ता
दुःख हर्ता भयी सुख कर्ता
किसी को कुछ वरदान दिया
किसी को कोई ज्ञान दिया
हैं चले सभी को खुश करके
खली खली झोलियो को भरके
आएंगे साल के बाद इधर
लोग करेंगे याद मगर
थोड़े ही दिन रहे
थोड़े दिनों में
करके चले यह काम बड़े
गणपति अपने गांव चले
कैसे हमको चैन पड़े
मोरया रे
मोरया रे

दस दिन घर में आ रहे
भक्तो के मेहमान रहे
सरे शहर में धूम मची
जोश से जनता झूम उठी
उनको प्यारे सब इंसान
राजा रंक हैं एक सामान
सारे घर उनके घर हैं
उनको एक बड़ा घर हैं
ऊँचे महल अमीरू के
हो या हम गरीबों के ज़ोपदे
गणपति अपने गांव चले
कैसे हमको चैन पड़े
मोरया रे
मोरया रे

मस्त पवन यह फिर ले आयी
मौजों की नैया लायी
गणपति जी उस पर चले
लेकर सबका प्यार चले
सफल हुयी सबकी पूजा
ऐसा ना कोई बिन दूजा
घटा गगन पर लहराई
घडी विसर्जन की आई
हूँ भूल चूक हो माफ् हमारी
हम सब हैं नादाँ बड़े
गणपति अपने गांव चले
कैसे हमको चैन पड़े
जिसने जो माँगा उसने वह पाया
रस्ते पे हैं सब लोग खड़े
गणपति अपने गांव चले
कैसे हमको चैन पड़े
मोरया रे
मोरया रे
गणपति बाप्पा मोरया
पुढच्या वर्षी लॉकर या

14. गणपति बप्पा अगले बरस तुम जल्दी आना – लिरिक्स (Ganpati Bappa Agle Baras Tum Jaldi Aana – Lyrics)

गणपति बाप्पा मोरिया
पुरचवासी शिव परिवार
गणपति बाप्पा गणपति बाप्पा
अगले बरस तुम
जल्दी आना जल्दी आना
गणपति बाप्पा
अगले बरस तुम
जल्दी आना जल्दी आना

होते हो जब मेहमान
घर लगे मंदिर के सामान
गणपति बाप्पा गणपति बाप्पा
अगले बरस तुम
जल्दी आना जल्दी आना

है तेरे जैसा देव न दूजा
है तेरे जैसा
है तेरे जैसा देव न दूजा
होती है सबसे पहले तेरी पूजा
होती है सबसे पहले तेरी पूजा
सिद्धि विनायक दया निधान
सिद्धि विनायक दया निधान
सब देवो की तुम हो शं
गणपति बाप्पा गणपति बाप्पा
अगले बरस तुम
जल्दी आना जल्दी आना

जैसी बनी थी हमने की सेवा
भूल हुई तो होगी हमसे देवा
भूल हुई तो होगी हमसे देवा
तीन लोक के तुम भगवन
तीन लोक के तुम भगवन
हम ठहरे नादाँ इंसान
गणपति बाप्पा गणपति बाप्पा
अगले बरस तुम
जल्दी आना जल्दी आना
गणपति बाप्पा
अगले बरस तुम
जल्दी आना जल्दी आना
होते हो जब मेहमान
घर लगे मंदिर के सामान
गणपति बाप्पा गणपति बाप्पा
अगले बरस तुम
जल्दी आना जल्दी आना.

15. आमच्या पप्पांनी गणपती आणला – लिरिक्स (Amchya Pappani Ganpati Anala – Lyrics)

गणपति बाप्पा मोरया
मंगल मूर्ति मोरया

आमच्या पप्पानी गणपति आनला
आमच्या पप्पानी गणपति आनला

शंकर अणि पार्वती
मांडीवर बसलाय गणपति
टुकुमुकु बघतोय चांगला
आमच्या पप्पानी गणपति आनला

गडयात दादा घाडतोय माडा
मम्मिनी बाप्पाला मोदक दिला
उंदीर मामाना नहीं दिला
आमच्या पप्पानी गणपति आनला

शंकराच्या गडयात साप
किती मोठा अरे बाप रे बाप
भीती नाही वाटत का त्याला
आमच्या पप्पानी गणपति आनला

मामानी बाप्पाला नमस्कार केला
बाबानी आणली दूर्वा फुल
शोभतो सुन्दर धोतर अंगाला

भगवान श्री गणेशजी के और भी अधिक भक्ति गीत हेतु इस वेबसाइट के अन्य पेज श्री गणेश भजन लिस्ट (Shri Ganesh bhajan list) पर visit कर सकते है. ……. धन्यवाद्

सभी देवी देवताओं के भक्ति गीत, भजन, मन्त्र और स्त्रोत के Lyrics Hindi + Lyrics English + Video + PDF के लिए poojaaarti.com पर visit करे।

आज का हमारा लेख पढ़ने के लिए हम आपकी सराहना करते हैं। कृपया अपने अनुभव हमसे साझा करने के लिए हमारे facebook group पर जुड़े और हमारे facebook page को like करे। अगर आप इस लेख में कुछ सुधार चाहते है, तो कृपया comment के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते है।

disclaimer

इस पोस्ट में लिखी गयी सारी जानकारियां धार्मिक और सामाजिक मान्यताओं पर आधारित है, कृपया इसे विशेषग्य की सलाह न समझे एवं poojaaarti.com किसी भी जानकारी की पुष्टि नहीं करता है और किसी भी आरती, भजन या कथा को करवाने की विधियों के लिए अपने नजदीकी विशेषग्य की राय ले।

Leave a Comment