भैरवी वंदना (Bhairavi Vandana)

भैरवी वंदना (Bhairavi Vandana) माँ भैरवी को समर्पित शक्तिशाली मंत्र है। इस मंत्र का पाठ भक्तों द्वारा माँ भैरवी को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। इस मंत्र का पाठ स्त्री व पुरुष किसी के भी द्वारा किया जा सकता है। यह मंत्र माँ भैरवी को अत्यधिक प्रिय है।

जो भी मनुष्य अपने आप को माँ भैरवी के प्रति समर्पण रखता है, उसे जीवन, मृत्यु, डर, भय और असफलता से ऊपर उठ जाता है, वह अपना जीवन माँ भैरवी के भक्ति में लीन होकर आराम से व्यतीत करने लगता है, संसार में कुछ भी वस्तु जो अन्य लोगो को प्रिय होता है, वह स्वतः ही उसे प्राप्त हो जाता है। भक्त पर अगर कोई विपत्ति आती है तो माँ भैरवी उसे अपनी शक्ति से दूर कर देती है।

भैरवी वंदना (Bhairavi Vandana)

शिवा दुति स्वरूपेण हत दैत्य महाबले,
घोरा रुपे महा रावे भैरवी नमोस्तुते ।

लक्ष्मी लज्जे महा विद्ये श्रद्धे पुष्टि स्वधे ध्रुवे,
महा रात्रि महा विद्ये भैरवी नमोस्तुते ।

मेधे विद्या वरे भूति बभ्रवी महा काली,
नियति तवं प्रसि देशे भैरवी नमोस्तुते ।

सर्व स्वरूपे सर्व शक्ति समन्विते,
भये भ्या स्त्राही नो भैरवी नमोस्तुते ।

एतते मुखम सौम्यं नयना त्रया भूषितं,
पातु नाह भीति भ्यः भैरवी नमोस्तुते ।

भैरवी वंदना (Bhairavi Vandana) Pdf

Advertisement

यह भी देखे


भैरवी वंदना वीडियो (Bhairavi Vandana Video)

आज का हमारा लेख पढ़ने के लिए हम आपकी सराहना करते हैं। कृपया अपने अनुभव हमसे साझा करने के लिए हमारे facebook group पर जुड़े और हमारे facebook page को like करे। अगर आप इस लेख में कुछ सुधार चाहते है, तो कृपया comment के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते है।

disclaimer

इस पोस्ट में लिखी गयी सारी जानकारियां धार्मिक और सामाजिक मान्यताओं पर आधारित है, कृपया इसे विशेषग्य की सलाह न समझे एवं poojaaarti.com किसी भी जानकारी की पुष्टि नहीं करता है और किसी भी आरती, भजन या कथा को करवाने की विधियों के लिए अपने नजदीकी विशेषग्य की राय ले। 

Updated on May 21, 2024

Advertisement

Leave a Comment